रोटरेक्ट क्लब शिमला मिडटाउन और रोटरी क्लब शिमला मिडटाउन ने अपने अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत ‘ कामनापूर्ति गौशाला ‘ में गौ सेवा की…..

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार( 10, जुलाई ) रोटरेक्ट क्लब शिमला मिडटाउन और रोटरी क्लब शिमला मिडटाउन ने अपने अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत गौ सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके अंतर्गत उन्होंने जुबरहटी के पास स्थित “कामनापूर्ति गौशाला” में गौ चारा और दान किया।
रोटरेक्ट क्लब शिमला मिडटाउन की प्रेसिडेंट पुरंधी गुप्ता ने कहा कि गायें ‘ भूमि-स्वास्थ्य,’ पर्यावरणीय स्वास्थ्य और मनुष्य के स्वास्थ्य में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
वेदों के अनुसार गाय को सात माताओं में से एक माना जाता है क्योंकि हम उसका दूध पीते हैं और बैल पिता कहा गया है जो खेती में सहयोग करता हैं। इसी को ध्यान मे रख कर उनके क्लब ने गौ सेवा और चारा के दान का कार्यक्रम किया ताकि लोगों में गौ अन्न दान की भावना को जागृत किया जा सके।
इस मौके पर रोटरेक्ट क्लब शिमला मिडटाउन की प्रेसिडेंट पुरंधी गुप्ता, सेक्रेटरी सान्या चौहान, रौनक, गुरसिमरन, आशी आदि के साथ सहयोग दिया रोटरी क्लब शिमला मिडटाउन के प्रेसिडेंट जे.के. पाठक, चेयरमैन अनूप मेहता, सेक्रेट्री आशा मारिया, मनवीर बहारा आदि ने किया।
About The Author
