शिमला के निजी होटल में पुलिस की दबिश, सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, 3 युवतियों और 4 युवकों को संदिग्ध हालत में किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर….

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 19, अगस्त ) राजधानी शिमला के निजी होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। होटल में संदिग्ध गतिविधियां चलने की सूचना पर एसपी ऑफिस शिमला के साइबर सेल ने शहर के कार्ट रोड स्थित अप्सरा होटल में दबिश देकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने होटल से 3 युवतियों और 4 युवकों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। होटल के मैनेजर और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए सभी युवक-युवतियां बाहरी राज्यों से हैं और पर्यटक बनकर होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस इस मामले में होटल प्रबंधन की भूमिका की भी गहनता से जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार साइबर सेल को कुछ दिनों से यहां सेक्स रैकेट चलने की खबर मिल रही थी। पकड़ी गई युवतियों की आयु 23 से 25 वर्ष है और इनमें दो पश्चिम बंगाल और एक पंजाब की रहने वाली हैं। गिरफ्तार किए गए युवक उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के निवासी हैं। इनमें राम बालक, मनीष कुमार, राजबीर और बिक्रम शामिल हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, नगद राशि एवं अनैतिक देह व्यापार में उपयोग की गई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि सदर थाने में आईपीसी की धारा 370 और अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
साभार: एजेंसियां, हिमदर्शन, सोशल मीडिया नेटवर्क।


About The Author
