दिल्ली-एनसीआर में भूकम्प के तेज़ झटके, हफ़्ते में दूसरी बार हिली धरती…..

Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार( 12, नवम्बर) आज शाम 7 बज कर 57 मिनट पर दिल्ली और एनसीआर में भूकम्प के तेज़ झटके महसूस किए गए। भूकम्प का केन्द्र नेपाल के बझांग जिले में पाटादेवल में था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई है।

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। कंपन से घबराए लोग अपने अपने घरों और ऑफिसों से बाहर खुले जगह पर एकत्रित हो गए।

बताते चलें कि इसके अलावा, उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और रुद्रप्रयाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। तो वहीं, नेपाल में आज शाम करीब 7 बजकर 57 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।

इससे पहले शाम 4 बजकर 25 मिनट पर उत्तराखंड में भी भूकंप आया था। जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश भूकंप का केंद्र रहा। जिसकी रिक्टर पैमाने में 3.4 तीव्रता दर्ज की गई थी।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed