कोरोना की चपेट में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, PM से मिलने से पहले हुआ टेस्ट, अब 3 दिन हिमाचल सदन में ही रहेंगे, पढ़ें पूरी ख़बर..

full9668
Spread the love

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उनकी आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात थी उससे पहले उनका टेस्ट किया गया। जिसमें इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब वह तीन दिन तक हिमाचल सदन में Quarantine रहेंगे।

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार( 19, दिसम्बर) विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली बार दिल्ली में हैं। उनके साथ हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश के जीते हुए विधायक भी दिल्ली गए हुए हैं। 

चार दिन पहले उन्होंने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा था। रविवार को कोविड प्रोटोकॉल के तहत CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का कोरोना टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट पोस्टिव आई है।

सूचना के मुताबिक कोविड नियमों के तहत सुखविंदर सिंह सुक्खू 3 दिनों के लिए हिमाचल सदन दिल्ली में ही रहेंगे। 3 दिन बाद फिर कोरोना टेस्ट होगा जिसकी रिपोर्ट नेगटिव आने पर ही वह पीएम मोदी से मुलाकात कर पाएंगे। बता दें कि 22 दिसम्बर से हिमाचल विधानसभा का सत्र होना तय हुआ है तथा उसके बाद हिमाचल मंत्रिमंडल का गठन होना है।

About The Author

You may have missed