राजधानी शिमला के जाखू में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 13, जनवरी)राजधानी शिमला की सबसे ऊंची चोटी जाखू में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। जाखू की पहाड़ी सफेद हो गई है। शहर में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है। कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर और खिड़की में वीरवार रात से बर्फबारी का दौर जारी है।
शिमला के जाखू की चोटी पर बर्फबारी से शिमला पहुंचे पर्यटक गदगद नजर आए। मौसम विभाग ने आज बारिश बर्फबारी का अनुमान जताया है।
देश के अलग-अलग राज्यों से शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि वह जिस उम्मीद के साथ शिमला पहुंचे थे वह पूरी हो गई है। वह बर्फबारी का दीदार करने के लिए जाखू जा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान, माल रोड व आसपास के क्षेत्रों में भी बर्फबारी का दौर शुरू होगा। हिल्स क्वीन शिमला की सुंदरता पूरी दुनिया में मशहूर है बर्फबारी से यहां की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं।