HPU ने जारी की डेटशीट, 2 लाख स्टूडेंट्स देंगे पेपर, 4 अप्रैल से 9 मई तक चलेंगे, पढ़ें पूरी खबर..

Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार ( 17, मार्च )हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन की डेटशीट जारी कर दी है। करीब 135 कॉलेजों में 2 लाख स्टूडेंट एक साथ एग्जाम देंगे। 4 अप्रैल से एग्जाम शुरू होंगे, जो एक महीना यानि 9 मई तक चलेंगे। इवनिंग और मॉर्निंग 2 सेशन में परीक्षाएं करवाई जाएंगी। मॉर्निंग शिफ्ट 9 से 12 बजे तक होगी और इवनिंग शिफ्ट 2 से 5 बजे तक रखी गई है।

मंडी और HPU अलग से करवाएगा एग्जाम

प्रदेश में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के खुलने के बाद से कॉलेजों को जिलावार बांट दिया गया है। इसमें यूनिवर्सिटी से संबद्ध 7 जिलों के कॉलेज भी शामिल हैं, जबकि मंडी यूनिवर्सिटी से अन्य 5 जिलों के कॉलेजों ने एफिलिएशन ली है। इस नई व्यवस्था में HPU इस बार फर्स्ट ईयर के 7 जिलों के कॉलेजों के स्टूडेंटस की ही परीक्षाएं करवाएगा।

स्टूडेंट टीचर्स से करेंगे अपने डाउट क्लियर

इस महीने कॉलेजों में सभी छात्र टीचर्स से अपने डाउट क्लियर कर सकते हैं। यह पूरा महीना कॉलेज में ओरल और रिटन टेस्ट कराए जा रहे हैं। हिमाचल यूनिवर्सिटी से UG एग्जाम और प्रैक्टिकल का शेड्यूल जारी होते ही कॉलेजों में सिलेबस की रिवीजन शुरू हो गई है।

डेटशीट पर आपत्ति है तो उसे दूर किया जाएगा

HPU की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि डेटशीट को लेकर किसी भी तरह की आपत्ति विवि के सहायक कुलसचिव को सीधे या फिर ईमेल आईडी conduct.hpu@gmail.com पर 21 मार्च से पहले भेज दें। इसके बाद कोई आपति दर्ज नहीं होगी।

You may have missed