हिमाचल सरकार ने गोबर नहीं खरीदा तो CM सुक्खू और मंत्रियों के घर पर लगा देंगे गोबर का ढेर : सुखराम चौधरी
शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 21, मार्च) भाजपा विधायक सुखराम चौधरी ने सक्खू सरकार के बजट की तारीफ की और कहा कि लंबे समय से आदर्श स्वास्थ्य केंद्र के लिए लड़ाई लड़ते रहे हैं पर पूरी नहीं हुई। ऐसे केंद्र की शुरुआत चौपाल से की जाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गोबर खरीदने को कहा है और उनके क्षेत्र में बहुत गोबर होता है। यदि गोबर नहीं खरीदा गया तो उसे लाकर मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आवास पर ढेर लगा देंगे। उन्होंने जयराम सरकार के समय की योजनाओं की तारीफ करने के साथ किए गए कार्यों को भी गिनाया।
कांग्रेस के 1500 रुपये
बजट पर चर्चा के दौरान पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपये मासिक देने के नाम पर धोखा दिया है। प्रदेश की 21 लाख महिलाएं कांग्रेस के 1500 रुपये का इंतजार कर रही हैं। कांग्रेस ने बजट में भी 2.31 लाख को जिन्हें पहले से पेंशन मिल रही उन्हें पेंशन देने को कहा है। जबकि चुनाव से पूर्व महिलाओं से फार्म भरवाए गए और उन्हें कहा कि 18 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को 1500 रुपये मासिक दिए जाएंगे। जो फार्म भरवाए गए उन्हें गंगा में डाल दिया।
उन्होंने बताया कि बजट की तब तारीफ करते जब कोई ऐसी योजना बनाई होती जिससे लाभ मिलता। वाटर सेस लगाया जा रहा है। ऐसे में छोटी पांच मेगावाट तक की बिजली परियोजना चलाने वाले हिमाचली कहां जाएंगे। प्रदेश में औद्योगिक ईकाइयां बंद होने वाली हैं तथा शिफ्ट हो कर जम्मू कश्मीर और सिक्किम जा रही हैं। तीन सौ यूनिट बिजली कहां गई जो वादा किया था। मजदूरों की दिहाड़ी मात्र 25 रुपये बढ़ाई गई है।