हिमाचल : पूर्व बीजेपी सरकार के सबसे अच्छे कार्यक्रम को बंद करेगी सूक्खु सरकार, इसे बंद करने को लेकर भड़का विपक्ष, मचा बवाल, किया वाकआउट, पढ़ें पूरी खबर..

Spread the love

हिमाचल में पूर्व बीजेपी सरकार के सबसे अच्छे कार्यक्रम के बंद करेगी सूक्खु सरकार, इसे बंद करने को लेकर भड़का विपक्ष, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, पढ़ें पूरी खबर..

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार ( 22, मार्च)हिमाचल प्रदेश में जयराम राज की सबसे अच्छी योजनाओं में से एक ‘जनमंच कार्यक्रम’ को कांग्रेस सरकार बंद करने जा रही है। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने यह बात सदन कही है। बजट सत्र के दौरान बुधवार को एक सवाल के जवाब में अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सरकार जनमंच कार्यक्रम को बंद करेगी। पूर्व CM जयराम के इस कार्यक्रम को कांग्रेस ने ‘झंडमंच‘ व लंचमंच का नाम दिया था।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के सातवें दिन प्रश्नकाल के बाद सदन में पूर्व सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनमंच कार्यक्रम को लेकर खूब बवाल हुआ। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने पूछा कि क्या वर्तमान सरकार जनमंच को बंद कर रही है। उन्होने कार्यक्रम को बंद ना करने का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया और कहा कि जनमंच एक लोकप्रिय कार्यक्रम है जिसमें लोगों की शिकायतों का मौके पर निपटारा होता है और लगभग 43, 821 शिकायतों का पूर्व की भाजपा सरकार में इसके माध्यम से हल हुआ है।

पूर्व CM जयराम ने सदन में कहा कि वर्तमान सरकार जनमंच कार्यक्रम को बंद करके गलत परंपरा शुरु कर रही है। इस दौरान मंत्री जगत सिंह नेगी ने दखल देते हुए कहा कि जनमंच कार्यक्रम बीजेपी सरकार में लंच मंच में तब्दील हो गया था। और पूर्व की सरकार में 5 करोड़ रुपए टेंट और लंच में फूंक दिए। जनमंच कार्यक्रम में अधिकारियों की खूब बेइजती भी होती रही है।

इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनी है और व्यवस्था परिवर्तन का दौर चल रहा है सरकार जन मंच कार्यक्रम की जगह कोई नया मंच लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लाएगी जिसमें अधिकारियों को भी सम्मान दिया जाएगा और लोगों की समस्याओं का भी मौके पर निपटारा होगा। इसके बाद विपक्ष ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और सदन की कार्यवाही को भी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में बंद करने की जो प्रक्रिया शुरू हुई है। वह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जनमंच जनता की समस्याओं को लेकर हिमाचल प्रदेश ही नहीं देशभर में विख्यात हुआ है और ऐसे में इस कार्यक्रम को बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण है।।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने नाम पर नई योजनाएं बनाने की गलत परंपरा शुरु कर रहे हैं और एक भेदभाव पूर्ण रवैया सरकार द्वारा अपनाया जा रहा है जिसका जनता में बहुत अधिक रोष है।

You may have missed