रेलवे कर्मचारी ने जान जोखिम में डालकर 6 साल के बच्चे को बचाया, VVS Laxman ने वीडियो शेयर कर की तारीफ: देखें वीडियो…..

Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार ( 22, मार्च)दुनिया में ऐसे कई लोग हुए हैं जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरे की जिंदगी बचाई है। कहा भी जाता है कि अपने लिए जिए तो क्या जिए?

जीवन वो है जो किसी के काम आ सके। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बच्चा रेलवे स्टेशन पर नीचे ट्रैक पर गिर जाता है। ऐसे में एक रेलवे कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बगैर नीचे रेलवे ट्रैक पर दौड़ते हुए आकर उस मासूम को बचाता है। इस वीडियो को भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएल लक्ष्मण ने शेयर किया है। लक्ष्मण ने इस नेक काम के लिए रेलवे कर्मचारी मयूर शेल्के की जमकर तारीफ की है।

बच्चे के लिए जान जोखिम में डाली

यह घटना एक रेलवे स्टेशन की है। दरअसल एक नेत्रहीन मां अपने 6 साल के बच्चे के साथ रेलवे स्टेशन पर पहु्ंचती है। वह प्लेटफॉर्म पर बच्चे के साथ आगे बढ़ती है। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर चलते हुए बच्चा फिसलकर रेल ट्रैक पर नीच गिर जाता है। उसी ट्रैक पर रेलगाड़ी आ रही होती है। बच्चे के रेल ट्रैक पर नीचे गिरने की आवाज सुनकर असहाय मां जोर-जोर चिल्लाती है। ऐसे में रेलवे कर्मचारी मयूर शेल्के हाथ में झंडी लेकर रेल ट्रैक पर अपनी जान की परवाह किए बगैर दौड़ते हुए आते हैं। वह ट्रेन आने से चंद सेकेंड पहले बच्चे को उठा लेते हैं। उनके इस साहसिक और प्रशंसनीय काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है।

वीवीएल लक्ष्मण ने की तारीफ

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इस वीडियो को ट्वीट कर मयूर शेल्के की जमकर तारीफ की है। लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा, ‘अपनी जान जोखिम में डालकर नेत्रहीन मां के 6 साल के बच्चे की जान बचाने वाले मयूर शेल्के को कोटि-कोटि नमन। रेलवे ने मयूर शेल्के के लिए नकद पुरस्कार का ऐलान किया। शेल्के ने इसमें से आधी धनराशि बच्चे की शिक्षा के लिए दान कर दी। मयूर के मूल्यों पर गर्व है।’

साभार: एजेंसियां, ABP न्यूज़, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed