हिमाचल प्रदेश:उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री घर के बाहर टहलते हुए गिरे, सिर पर लगी चोट,आईजीएमसी में दाख़िल – पढ़ें पूरी खबर….

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 28, मार्च) प्राप्त जानकारी अनुसार हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री घर के बाहर टहलते हुए गिर पड़े जिससे उनके सिर पर चोट लगी है। उन्हे आईजीएमसी में दाख़िल करवाया गया है जहाँ उनका इलाज़ चल रहा है। उनके सिर पर पांच टाँके लगे हैं। उनकी हालत खतरे से बाहर है।
IGMC के MS डॉ. राहुल राव का कहना है कि डिप्टी CM का सीटी स्कैन करवाया गया है। फिलहाल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। IGMC के स्पेशल वार्ड के कमरा नंबर 635 में इन्हें रखा गया है। फिलहाल इन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
About The Author
