शिमला IGMC में तैनात कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत, अस्पताल के कमरे में मृत अवस्था में मिला कर्मचारी, पढ़ें पूरी खबर….
शिमला IGMC में तैनात कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत, अस्पताल के कमरे में मृत अवस्था में मिला कर्मचारी, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (27, अप्रैल)इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में तैनात एक कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जसबीर (53) पुत्र हरि सिंह, निवासी शंभूबाला तहसील नाहन जिला सिरमौर का रहने वाला था। कर्मचारी अस्पताल के कमरे में मृत अवस्था में मिला। प्रारंभिक जांच के मुताबिक जसबीर दमा की बीमारी से पीड़ित था।
इसकी मौत से बूढ़े माता-पिता, पत्नी तथा बेटी सदमे में हैं। प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी में यह घटना हुई। जसबीर अस्पताल के डी ब्लॉक स्थित श्वास रोग विभाग में बतौर चतुर्थ श्रेणी काम करता था।
अस्पताल के विभाग में सुबह 9:30 से 4:00 तक मरीजों के टेस्ट होते हैं। इसके बाद विभाग बंद किया जाता है। विभाग को बंद करने की जिम्मेवारी इसी कर्मचारी की थी। यह भट्ठाकुफर में पत्नी और बेटी के साथ किराये के कमरे में रहता था। बीते कल क्वार्टर नहीं गया और विभाग के कमरे में ही रुक गया। सुबह 8:00 बजे जब सफाई कर्मचारी अस्पताल पहुंचे तो विभाग के कमरे खुले मिले। अंदर देखा तो हीटर चल रहा था और जसबीर मृत पड़ा है।
इसके बाद उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की मौत की असल वजह सामने आएगी।