हिमाचल प्रदेश के वाईल्डलाईफ फोटोग्राफर प्रकाश बादल को मिलेगा सम्मान…..
महासू आर्ट सोसाईटी द्वारा आयोजित अंतरराष्टीय प्रदर्शनी में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे सम्मानित
शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (01, मई ) हिमाचल प्रदेश के वाईल्डलाईफ फोटोग्राफर प्रकाश बादल को महासू कला आर्ट द्वारा 3 मई को महासू आर्ट संस्था द्वारा शिमला के गेयटी थियेटर में सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान प्रकाश बादल को वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफी में उनके द्वारा विश्व भर में अपनी पहचान बनाने के मद्देनज़र दिया जा रहा है। प्रकाश बादल को महासू आर्ट सोसाईटी द्वारा “ ढणकू कला श्री सम्मान 2023’ से सम्मानित किया जाएगा। प्रकाश बादल को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर सम्मानित करेंगे। यह जानकारी महासू कला आर्ट की और से रीता सिंह रेस्टा द्वारा ने के प्रैस बयान में दी ।
महासू कला आर्ट प्रत्येक वर्ष देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों को सम्मानित करती है । महासू आर्ट द्वारा 3 से 6 मई 2023 तक चौथी अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में विश्व भर से कुल 58 कलाकारों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
प्रकाश बादल के साथ रोहडू के कलम सिंह कायथ को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा । गौरतलब है कि प्रकाश बादल ने इससे पहले वाईल्ड लाइफ फोटोग्राफी के माध्यम से विश्वभर का न केवल ध्यानाकर्षित किया है बल्कि उनकी तस्वीरों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिली है। प्रकाश की तस्वीरों को इससे पहले देश विदेश से मिले सम्मानों के अतिरिक्त अनेक अंतर्राष्टीय एवं राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भी स्थान मिल चुका है । प्रकाश बादल हिमाचल प्रदेश वन विभाग में कार्यरत हैं और शिमला जिला के जुब्बल के रहने वाले हैं।