शिमला MC चुनाव 2023: नगर निगम शिमला के चुनाव नतीजे आज, 10:00 बजे से शुरू होगी मतों की गणना, जाने कौन होगा MC में काबिज़, पढ़ें पूरी खबर..

full10412
Spread the love

शिमला MC चुनाव 2023: नगर निगम शिमला के चुनाव नतीजे आज, 10:00 बजे से शुरू होगी मतों की गणना, जाने कौन होगा MC में काबिज़, पढ़ें पूरी खबर..

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार (04, मई ) हिमाचल प्रदेश के शिमला नगर निगम के चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। शहर के छोटा शिमला स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह 10:00 बजे से मतों की गणना शुरू होगी। दोपहर तक साफ हो जाएगा कि नगर निगम में कौन काबिज होगा।

मतगणना केंद्र पर सुबह 9:00 बजे कर्मचारी पहुंच जाएंगे। शहर के 34 वार्डों के लिए मतदान हुआ है तथा 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा पालमपुर नगर निगम के वार्ड-2 और नगर पंचायत जवाली के वार्ड-6 व नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड -6 में हुए उपचुनाव के नतीजे भी वीरवार को घोषित होंगे।

जिला प्रशासन ने नगर निगम चुनाव के लिए छोटा शिमला स्कूल को मतगणना केंद्र बनाया है। यहां पर आठ टेबल लगाए हैं। इसमें सात टेबल ईवीएम और एक टेबल पोस्टल बेल्ट पेपर की गिनती के लिए है। हर टेबल पर तीन-तीन अधिकारी गिनती करेंगे। सात टेबलों पर चार राउंड में मतगणना होगी। पांचवें राउंड में छह वार्डों की गिनती होगी। 5 दर्जन मतगणना कर्मियों को सुबह नौ बजे तक केंद्र में पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मतगणना के दौरान प्रत्याशी एवं एजेंट मतगणना होने तक अंदर रह सकते हैं। मतगणना कक्ष के अंदर मोबाइल फोन लेने जाने पर पाबंदी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने भी स्ट्रांग रूम और परिसर के चारों ओर से सुरक्षा कड़ी की है। जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने बताया कि मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

इस तरह से होगी वोटों की गणना

नगर निगम शिमला के 34 वार्डों की मतगणना पांच राउंडों में पूरी होगी। पहले राउंड में वार्ड नंबर 1 से 7, दूसरे राउंड में 8 से 14, तीसरे राउंड में 15 से 21, चौथे राउंड में 22 से 28 और पांचवें और अंतिम राउंड में 29 से 34 वार्ड की मतगणना होगी। इन 34 वार्डों में करीब 149 बूथों के करीब 55, 662 वोटों की गिनती होगी।

ब्रॉकहॉस्ट से कसुम्पटी सड़क वाहनों की आवाजाही पर रोक

नगर निगम शिमला मतगणना चुनाव के मद्देनजर 4 मई को ब्रॉकहॉस्ट से कसुम्पटी बाजार सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिला दंडाधिकारी आदित्य नेगी ने इस बाबत आदेश जारी किए है।

आदेशों के मुताबिक 4 मई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में नगर निगम चुनाव की मतगणना के मद्देनजर ब्रॉकहॉस्ट से कसुम्पटी बाजार मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए सुबह 10:00 से मतगणना पूर्ण होने तक बंद रहेगा। इस दौरान वाहन ब्रॉकहॉस्ट से कसुम्पटी बाजार वाया विकासनगर और कसुम्पटी से छोटा शिमला वाया विकासनगर होकर आवाजाही कर सकेंगे।

जून 2022 में खत्‍म हो गया था कार्यकाल

नगर निगम का पांच साल का कार्यकाल जून 2022 में खत्म हो गया था, लेकिन वार्डो के परिसीमन को चुनौती देने वाले अदालती मामले के कारण समय पर चुनाव नहीं हो सका। पिछली बीजेपी सरकार ने वार्डो की संख्या 34 से बढ़ाकर 41 कर दी थी। सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने जनवरी में सात नए वार्डो को खत्म कर दिया है। 

About The Author

You may have missed