स्मार्ट सिटी कार्यों के चलते 8 मई को शहर के इन क्षेत्रों की बिजली रहेगी बंद, पढ़ें पूरी खबर..

धर्मशाला: पहाड़ी खेती, समाचार (07, मई )विद्युत उपमण्डल-1 धर्मशाला के सहायक अभियंता रमन भरमौरिया ने बताया कि धर्मशाला शहर में कोतवाली बाजार, खनियारा रोड़, तिब्बतीयन लाइब्रेरी, खड़ा डंडा रोड़, दाड़नू, गमरू, मैैकलोडगंज बाइपास और इसके आसपास के क्षेत्र में बिजली की लाइनों की शिफ्टिंग और स्मार्ट सिटी कार्यों के चलते 8 मई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने आगे बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
About The Author
