दुःखद रेल दुघर्टना: ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें हुईं कैंसिल, कुछ के रूट बदले; यहां देखें पूरी लिस्ट….

IMG_20230603_093938
Spread the love

नई दिल्ली: पहाड़ी खेती, समाचार (03, जून) प्राप्त जानकारी अनुसार ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं।

आपको बता दें कि इस हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं, 900 से अधिक घायल हैं। घटना देर शाम की है, जब बालासोर जिले के बहानगर में तीन अलग-अलग पटरियों पर बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी टकरा गई।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बहनागाबाजार में पटरी से उतर गए और अप लाइन पर गिर गए। उन्होंने कहा, “पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।”

ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस
12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस
12839 हावड़ा-चेन्नई मेल
12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस
02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल
22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस
08411 बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल
08415 जलेश्वर-पुरी स्पेशल
12891 बंगरीपोसी-पुरी एक्सप्रेस
18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस
08063 खड़गपुर-भद्रक स्पेशल
22895 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस
12703 हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
12821 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस
12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैव टर्मिनल एक्सप्रेस
08031 बालासोर-भद्रक स्पेशल
18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
20889 हावड़ा-तिरुपति एक्सप्रेस
18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस
18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
12073 हावड़ा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
12074 भुवनेश्वर-हावड़ा एक्सप्रेस
12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
12078 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
08032 भद्रक-बालासोर स्पेशल
08032 भद्रक-बालासोर स्पेशल
12822 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस
12815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस
08064 भद्रक-खड़गपुर स्पेशल
22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
08416 पुरी-जलेश्वर स्पेशल
08439 पुरी-पटना स्पेशल

इन ट्रेनों के रूट बदले गए:
12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी से जाखपुरा और जरोली रूट से चलेगी।
2 जून को पुरी से 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-आईबी रूट से चलेगी।
2 जून को पुरी से 03229 पुरी-पटना स्पेशल जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी
12840 चेन्नई-हावड़ा मेल चेन्नई से जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी।
18048 वास्को डी गामा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस वास्को से जाखपुरा-जारोली रूट से चलेगी।
22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस सिकंदराबाद से जाखपुरा और जरोली के रास्ते चलेगी।
22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस संबलपुर से वाया संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रूट से चलेगी।
12509 बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा-टाटा रूट से चलेगी।
15929 तांबरम-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस तांबरम से रानीताल-जारोली रूट से चलेगी।
22807 संतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस यात्रा टाटानगर से होकर चलेगी
22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस टाटानगर के रास्ते चलेगी
18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस टाटानगर से होकर चलेगी
22817 हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस टाटानगर से होकर चलेगी

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed