हिमाचल: शिमला में हुए ब्लास्ट का वीडियो आया सामने, CCTV में कैद हुई ब्लास्ट की तस्वीरें, इस CCTV फुटेज में जान बचाते दिखें लोग, देखें पूरी खबर.
प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को एक रेस्टोरेंट में धमाका हुआ था जिसने पूरे शिमला को हिला के रख दिया था। अब इस धमाके का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स छाता लेकर होटल के सामने से गुजर रहा होता है। ब्लास्ट के बाद वहां अंधेरा छा गया। साथ ही होटल के सामने एक ज्वेलरी शॉप के अंदर बैठे कुछ लोगों को एकदम से भागने लगते हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही होटल मालिक पर केस दर्ज किया गया है।
शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (19, जुलाई )हिमाचल की राजधानी शिमला के मिडिल बाजार में मंगलवार शाम 7:05 बजे एक रेस्टोरेंट में धमाका हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत और 13 लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान अवनीश सूद के तौर पर हुई है। आज इस हादसे की CCTV फुटेज सामने आई है। इसमें लोग जान बचाते हुए नजर आ रहे हैं।
डीजीपी बोले सुरुआती जांच में गैस रिसाव लग रहा धमाके की वजह..
डीजीपी संजय कुंडू ने आज मीडिया को बताया कि कल शाम सवा सात बजे के करीब यह धमाका हुआ था। एक व्यक्ति की इसमें मौत हुई है। धमाका किस वजह से हुआ इसकी जांच चल रही है। शुरुआती जांच में यही पता चल पाया है कि गैस रिसाव से वैक्यूम से यह धमाका हुआ है। एरिया को पुलिस ने खाली करवा लिया है। लोगों को भी इस एरिया में आने से रोका जा रहा है। जांच की जा रही है जिसके बाद ही धमाके की असली वजह सामने निकलकर आयेगी।
धमाके के कारणों का पता लगाएगी SIT : संजीव गांधी
SP शिमला संजीव गांधी ने कहा कि अब तक की प्रारंभिक जांच में यह LPG सिलेंडर का धमाका लग रहा है। यह धमाका दो तीन घंटे तक गैस रिसाव और बाद में रेफ्रीजरेटर के ऑटो कट के बाद फायर कैच करने से हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई है, जो धमाके के कारणों का पता लगाएगी। इसमें फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी शामिल किया गया है।
SP ने कहा कि 13 घायलों में से 8 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पांच अभी भी उपचाराधीन है। धमाका इतना जोरदार था कि इससे रेस्टोरेंट के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों के अलावा बाहर बाजार से चल रहे लोग भी इसकी चपेट में आ गए। इससे मिडिल बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
शिव मंदिर दर्शन के लिए आए थे अवनीश
मृतक अवनीश भी अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर में माथा टेकने आएं थे। इस दौरान उनकी पत्नी मंदिर में माथा टेक रही थी और बाहर टहल रहे अवनीश हादसे का शिकार हो गए।
फोरेंसिक टीम मौके पर बुलाई गई
अब तक की जांच में सिलेंडर फटने के साक्ष्य नहीं मिले। इसे देखते हुए फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई है, ताकि धमाके के कारणों का पता लगाया जा सके। धमाके के बाद पुलिस ने मिडिल बाजार में लोगों की आवाजाही भी बंद कर दी है। माल रोड पर भी एकतरफा आवाजाही की गई।
डीजीपी संजय कुंडू ने किया निरीक्षण, उचित जांच का दिया आश्वासन : नंदा
भाजपा सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा हम धन्यवादी है की हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू ने मिडिल बाजार शिमला में कल शाम हुए धमाके के स्पॉट का निरीक्षण किया। कुंडू ने सभी को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस प्रकरण की जांच सामने आएगी।
नंदा ने बताया कि लगभग 3 से 4 बिल्डिंग ऐसी है जिन को लेकर प्रशासन चिंतित है और इसमें डीजीपी संजय कुंडू के आदेश अनुसार नगर निगम शिमला, पीडब्ल्यूडी, आईपीएच और फायर विभाग अपना कार्य करते हुए इन सभी बिल्डिंग का निरीक्षण कर रहा है और इन सभी बिल्डिंग की सेफ्टी मापदंडों को चेक करेगा। जैसे ही इन विभागों की क्लीयरेंस आ जाएगी इन सभी बिल्डिंग में आवागमन की आज्ञा दे दी जाएगी।