दुःखद घटना: शिमला में मंदिर के पुजारी की बेहरहमी से हत्या, मंदिर के पास झाड़ियों में फेंका शव, पढ़ें पूरी ख़बर….

IMG_20230813_120211
Spread the love

Murder in Shimla: हिमाचल की राजधानी शिमला में मंदिर के पुजारी की बेहरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक पुजारी महाराष्ट्र का रहने वाला था और पिछले दो सालों से इस मंदिर में ही बने एक कमरे में रह रहा था।

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (13, अगस्त)हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुजारी की उम्र करीब 59 साल थी। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के अनुयायी कमल सिंह ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गांव कांती में भूतेश्वर महाराज मंदिर के पुजारी महाराष्ट्र निवासी सुनील दास को जान से मार कर उनके शव को झाड़ियों में फेंक रखा था। वह बीते दो सालों से अधिक समय से मंदिर में ही बने एक कमरे में रह रहे थे।

मृतक की पहचान महाराष्ट्र निवासी सुनील दास के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। शिमला पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला ढली थाना अंतर्गत आने वाले कांती गांव के भूतेश्वर मंदिर का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र निवासी सुनील दास मार्च 2021 से भूतेश्वर मंदिर में रह रहा था। बीते आठ अगस्त को वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। शनिवार को उसका शव मंदिर से 15 मीटर फासले पर झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। मृतक पुजारी के शरीर पर चोट के निशान थे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना किया।

अंदेशा जताया जा रहा है कि डंडों के वार से पुजारी को हत्या की गई है। ये मंदिर सुनसान जगह पर है और एक किलोमीटर तक कोई भी रिहायश नहीं है, ना ही मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगा है। इस संबंध में ढली थाना में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के अनुयायियों को सौंप दिया है।

साभार: एजेंसियां, नवभारत टाइम्स,सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed