सोलन जिले में बादल फटने से तबाही, ममलीग के ज़डौण गांव में फटा बादल, 2 घर और 1 गौशाला तबाह, 5 व्यक्तियों को जिंदा और 5 के शव निकाले, कई लोगों के दबे होने की आशंका, पढ़ें पूरी खबर….

IMG_20230814_101642
Spread the love

सोलन: पहाड़ी खेती, समाचार (14, अगस्त)सोलन जिला के कंडाघाट उपमंडल की ममलीग उप-तहसील के ज़डौण गांव में देर रात डेढ़ बजे बादल फटने से दो घर और एक गौशाला बह गई। अभी तक पांच शवों को निकाला गया है।

सोलन जिला में बीते दिन से हो रही भारी बारिश के कारण पंचायत सायरी के ज़डौण गाँव में रति राम व इसके बेटे हरनाम के दो मकान भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए जिसमे हरनाम का मकान पुरी तरह से नष्ट हो गया है जिसमें 4 व्यक्ति थे तथा रति राम के मकान में 9 व्यक्ति थे जिसमे से पाँच व्यक्तियो को जिन्दा व पांच व्यक्तियों के शव गाँव के लोगो व पुलिस की मदद से निकाले जा चुके है।

अन्य की तलाश जारी है, घटनास्थल तक पहुँचने के लिए चारों तरफ से रोड़ बन्द है तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड़ खोलने तथा स्थानीय ग्राम पंचायत उप-प्रधान द्वारा अपनी जेसीबी लगाकर रोड खोलने का कार्य शुरु कर दिया है।

ग्राम पंचायत जड़ाना के अन्तर्गत ईश्वर सिंह का मकान भी क्षति ग्रस्त हो गया है जिसके सदस्य सुरक्षित घर से बाहर निकल गये है ।

About The Author

You may have missed