हिमाचल: शिमला आ रही HRTC की बस दुर्घनाग्रस्त, भनेई में पलटी, 25 लोग थे सवार, पढ़ें पूरी खबर…

कांगड़ा: पहाड़ी खेती, समाचार (15, अगस्त)हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार हुई है।सूबे के कांगड़ा जिले में यह हादसा पेश आय़ा है। सुबह सुबह यह हादसा हुआ है। गाड़ी में 25 लोग सवार थे। गनीमत यह रही कि किसी को चोट नहीं आई है। फिलहाल, पुलिस को घटना की सूचना दी गई है।
जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के ज्वाली के भनेई में यह हादसा पेश आय़ा है। सड़क पर बैठे आवारा पशुओं की वजह से यह हादसा हुआ है। चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए पशुओं को बचाने की कोशिश की और इस दौरान बस सड़क किनारे पलट गई। हालांकि, बस की स्पीड ज्यादा नहीं थी। बताया जा रहा है कि देहरा डिपो की यह बस ज्वाली के समीप भनेई में पलटी है। पठानकोट-शिमला रूट पर यह जा रही थी। हादसे के बाद सभी सवारिया सुरक्षित बाहर निकाली गई हैं।
कंडक्टर और ड्राइवर ने बताया कि पशुओं के सड़क पर आने से यह हादसा हुआ है। बस की स्पीड ज्यादा नहीं थी। कंडक्टर ने बताया कि कुल 25 सवारियां बस में थी। किसी को चोट नहीं लगी है। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि ज्वाली में आवारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां से पशुपालन मंत्री भी हैं। लेकिन समस्या का निपटारा नहीं हो पाया है।

About The Author
