शिमला के समरहिल में एक और शव बरामद, घटना स्थल से दो किमी दूर मिली डेड बॉडी, शिवबावड़ी मंदिर घटना में मृतकों की संख्या 14 पहुंची, पढ़ें पूरी खबर..

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (17, अगस्त)राजधानी शिमला के समरहिल में भूस्खलन से जमींदोज हुए शिवबावड़ी मंदिर के मलबे से एक और शव निकाला गया है। इस घटना में मृतकों की संख्या अब 14 पहुंच गई है। मृतक की पहचान प्रोफेसर पीएल शर्मा के तौर पर हुई है। शव घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर मिला है। पीएल शर्मा की पत्नी का शव दूसरे दिन ही मिल गया था। प्रोफेसर पीएल शर्मा हिमाचल प्रदेश विवि में कार्यरत थे।
आज मौसम साफ कल से भारी बारिश का येलो अलर्ट
प्रदेश में वीरवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 18 से 20 अगस्त तक दोबारा प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। बुधवार को राजधानी शिमला समेत अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहा।
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
