राजधानी शिमला में गाडियों के शोरूम में भड़की आग, लाखों के स्पेयर पार्ट्स और गाडियाँ जलकर राख, लाखों का नुकसान, पढ़ें पूरी खबर…..

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 07, फरवरी )शिमला के ISBT स्थित टाटा शोरूम में आज सुबह आग लगने से जहां अफरा तफरी मच गई। आगजनी में लाखों का सामान व गाड़ियां आग की भेंट चढ़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी के अंतरराज्यीय बस अड्डा स्थित टाटा शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हो गया। जानकारी के मुताबिक आग सुबह करीब 4:30 बजे लगी। इस आगजनी की घटना में शोरूम में रखे स्पेयर पार्ट्स बुरी तरह जल गए।साथ ही शोरूम में दो गाड़ियां टाटा पंच व टियागो भी आग की चपेट में आ गई। आग इतनी भयानक थी कि बालूगंज के इलावा छोटा शिमला व माल रोड़ के अग्निशमन वाहन भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
बालूगंज फायर स्टेशन के प्रभारी गोपाल दास और फायर अफसर भगत राम ठाकुर की अगुवाई में दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। इस दौरान दो करोड़ की संपत्ति को जलने से बचाया गया। गोपाल दास ने बताया कि तड़के 4 बजकर 21 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। फायर कर्मियों की मुस्तैदी से आग पर काबू पाकर बड़ा नुकसान होने से बचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आगजनी में लगभग 50 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। यह नुकसान ज्यादा भी हो सकता है इसका आंकलन किया जा रहा है।
About The Author
