मुख्यमंत्री ने प्रतिष्ठित कारोबारी महाशय धर्मपाल के निधन पर जताया शोक….

full4606
Spread the love

शिमलाः (पहाड़ी खेती, समाचार)

देश की दिग्गज मसाला कंपनी महाशिया दी हट्टी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का आज गुरुवार को 98 साल की उम्र में निधन हो गया। गत दिनों कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी।

उनका दिल्ली के माता चंदन देवी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था, लेकिन सुबह करीब 6 बजे हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे व्यापार और उद्योग जगत में शोक की लहर है।

विज्ञापन

जैसे ही उनके निधन का समाचार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मिला, उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर दुख और संवेदना व्यक्त की है । उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘धर्म पाल जी बहुत ही प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपना जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकग्रस्त परिवार को दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । 

About The Author

You may have missed