उचित मूल्यों की दुकानों में महंगा हुआ राशन, आम जनता परेशान

Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार, हिमाचल प्रदेश में आम आदमी को चौतरफा महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बाद अब सरकारी राशन डिपो में खाद्य तेल और दालें महंगी हो गई हैं। सस्ता राशन नाम का ही सस्ता रह गया है। हिमाचल प्रदेश में राशन के डिपो में अब दालें 15 रुपए तक महंगी हुई हैं।

त्यौहारी सीजन से पहले आम आदमी की कमर टूट गई है।हालांकि, इस बार दीपावली पर हर बार की तरह 500 ग्राम प्रति परिवार को अतिरिक्त चीनी दी जाएगी लेकिन जनता को इससे कोई राहत नही मिलने वाली है।

वहीं राशन कार्ड धारकों का कहना है कि उचित मूल्य की दुकान नाम की ही रह गई है। दालों के मूल्य 80 तो तेल 170 के आसपास है। उनका कहना है कि अधिकतर लोग डिप्पो में इसलिए राशन खरीदते है ताकि उन्हें इस महंगाई में राहत मिल सके लेकिन अगर डिप्पो में भी इतना महंगा राशन मिलेगा तो गरीब जनता कहाँ जाएगी।

सरकार प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है। प्रदेश की जनता का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द ही महंगाई पर लगाम नही लगाई तो हो रहे उपचुनावों में सभी सीटों पर हार का सामना भी करना पड़ सकता है।

You may have missed