कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ….

IMG_20211108_200226
Spread the love

शिमला :  पहाड़ी खेती, समाचार, उपचुनाव में कांग्रेस के तीन नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज विधानसभा के स्पीकर चेम्बर में पद व गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने अर्की से कांग्रेस के नवनिर्वाचित एमएलए संजय अवस्थी, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया व जुबल नावर कोटखाई से रोहित ठाकुर को शपथ दिलाई।

इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि उपचुनाव में नवनिर्वाचित कांग्रेस के तीनो सदस्यों को विधायक पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वर्तमान में भाजपा के 43 कांग्रेस के 22 व सीपीआइएम के 1 व दो आजाद सदस्य विधानसभा के सदस्य है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हिमाचल शिखर की ओर बढ़े इसके लिए सभी मिल कर काम करेंगे।

शपथ के बाद अर्की से कांग्रेस के नवनिर्वाचित एमएलए संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की की जनता के हित के लिए काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने जो कोरी घोषणाएं अर्की के लिए की है वह उनको पूरा करवाने के लिए काम करेंगे और सरकार पर इसके लिए दबाव बनाया जाएगा

About The Author

You may have missed