IND vs NZ,: भारत ने लगाई अनोखी फिफ्टी, पहले T 20में बने ये 10 महा रिकॉर्ड…

* पहाड़ी खेती, समाचार,जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में Team India vs New Zealand के बीच पहला T20I मुकाबला खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 165 का लक्ष्य दिया।
जवाब में Team India ने लक्ष्य हासिल करने में संघर्ष तो किया, लेकिन आखिर में ऋषभ पंत के विनिंग चौके के साथ भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। तो आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर:-
1- Team India ने New Zealand के खिलाफ जीत दर्ज करके हेड टू हेड में सुधार किया है। दोनों टीमें अब तक 18 बार T20I क्रिकेट में आमने-सामने आई हैं। जहां न्यूजीलैंड ने 9 मैच जीते हैं और भारत की ये 7वीं जीत रही। वहीं भारतीय सरजमीं पर खेले गए 6 मैचों में भारत ने 3-3 से कीवी टीम की बराबरी कर ली है।
2- T20I में ओपनर के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने मार्टिन गप्टिल।
23 – रोहित शर्मा
21 – मार्टिन गप्टिल*
21 – डेविड वॉर्नर
3- कप्तान के रूप में पहली 20 पारियों में सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रोहित शर्मा।
830: बाबर आजमी
760: रोहित शर्मा*
715: फाफ डु प्लेसिस
712: एरोन फिंच
690: केन विलियमसन
4- पहले 7 T20Is के बाद भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने सूर्यकुमार यादव।
4 – गौतम गंभीर
3 – सूर्यकुमार यादव*
2 – युवराज सिंह
2 – केएल राहुल
5- पहले ओवर में भारत के लिए सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार।
8 – भुवनेश्वर कुमार*
4 – रवि अश्विन
3 – आशीष नेहरा
6- T20I में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाली टीम बनी, भारतीय टीम।
50 – भारत
49 – ऑस्ट्रेलिया
49 – पाकिस्तान
42 – इंग्लैंड
35 – दक्षिण अफ्रीका
7- टिम साउदी की भारत के खिलाफ बतौर कप्तान ये लगातार तीसरी हार रही।
8- T20I क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचे टिम साउथी।
117 – शाकिब अल हसन
108 – टिम साउथी
107 – लसिथ मलिंगा
103 – राशिद खान
98 – शाहिद अफरीदी
9- 2021 में 1000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने ऋषभ पंत।
रोहित शर्मा
ऋषभ पंत*
10- Suryakumar Yadav ने अपने T20I करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया।
साभार: Sports Galiyara, सोशल मीडिया।
About The Author
