No टीका No ड्रिंक : COVID 19, की दोनों डोज लगवाने वाले ही खरीद सकेंगे ठेकों से शराब…

IMG_20211118_192838
Spread the love

खंडवा:  पहाड़ी खेती, समाचार, 18 नवंबर। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता देख शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सभी प्रतिबंध हटा लिए है। इस बीच मध्य प्रदेश के खंडवा जिला आबकारी विभाग का एक आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आदेश में जिला आबकारी ​अधिकारी ने लिखा है कि जिले में कोरोना महामारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई, जिसमें तय किया गया है कि देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों से सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों को शराब बेची जा सकेगी, जिन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवाए हैं।

उल्लेखनीय है कि खंडवा जिले में 55 देशी व 19 विदेशी मदिरा की दुकानें हैं। जिला आबकारी अधिकारी का यह आदेश शराब ठेकेदारों व शराब का सेवन करने वालों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

साभार: OneIndia, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed