हिमाचल-डे पर सीएम का तोहफाः पुलिसकर्मियों को पुराना पे-बैंड, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी….

IMG_20220125_132418
Spread the love

हिमाचल डे पर सीएम का तोहफाः पुलिसकर्मियों को पुराना पे-बैंड, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी

सोलन: पहाड़ी खेती, समाचार ( 25, जनवरी ) हिमाचल प्रदेश में नए वेतनमान को लेकर सरकार की ओर से दो विकल्प चुनने के बीच सीएम जयराम ठाकुर ने एक और घोषणा की है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घोषणा की कि संशोधित वेतनमान के लिए कर्मचारियों को दो विकल्प दिए गए हैं, अब इसके अलावा उन्हें एक अन्य विकल्प दिया जाएगा। यदि फिर भी कोई दिक्कत रहेगी तो फिर से मांगों पर विचार किया जाएगा।

सीएम जयराम ठाकुर ने सोलन के ठोडो मैदान में हिमाचल के स्टेडहुड-डे पर पुलिस कर्मचारियों के अलावा, पेंशनर्स के लिए बड़ी घोषणा की। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के पेंशनर्स को पंजाब के आधार पर नए लाभ मिलेंगे। सालाना 2000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। 1 लाख 75 हजार पेंशनर्स को इससे फायदा होगा। साथ ही सूबे के कर्मचारियों और पेंशनर्स को अब 3 फीसदी अधिक मिलेगा। यानी अब सभी को 31 फीसदी डीए का लाभ मिलेगा।

सीएम ने मौजूदा समय में चल रहे पुलिस पे बैंड इश्यू को विराम देते हुए बड़ी घोषणा की। सरकार ने नौकरी के 8 साल तक एक ही पे बैंड को खत्म करते हुए 2015 से पहले के पे-बैंड को फिर से लागू करने का फैसला किया है। अब नए भर्ती पुलिस कर्मियों को भी पहले भर्ती हुए कर्मचारियों की तर्ज पर वेतन मिलेगा। इससे राज्य सरकार को 500 करोड़ का बोझ पड़ेगा। यानी अब 2015 के बाद नियुक्त कांस्टेबलों को अन्य श्रेणियों की तरह समान वेतनमान दिया जाएगा और सरकार जल्द ही इसके लिए विस्तृत निर्देश जल्द जारी करेगी।

कई दिन से चल रहे मुद्दे पर लगा विराम

पुलिस कर्मचारियों का पे-बैंड मुद्दा काफी दिन से गर्माया हुआ था। ऐसे में अब जयराम सरकार ने इस मुद्दे पर विराम लगाया दिया है। 2015 में कांग्रेस सरकार ने यह पे-बैंड लागू किया था। इससे आठ साल तक पुलिस कर्मचारियों को एक ही सैलरी पर काम करना पड़ता था। हाल ही में पुलिस कर्मचारियों ने सीएम आवास के बाहर एकत्र होकर भी मामले को सीएम के सामने रखा था। वहीं, काफी दिन तक सरकार की ओर से जब कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो पुलिस कर्मियों ने विरोध स्वरूप पुलिस मैस में खाना बंद कर दिया था। मीडिया में लगातार मुद्दा गर्माने के बाद अब सरकार ने अब इन कर्मचारियों को सामान वेतन देने का एलान किया है।

और क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर

सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस पर सोलन में अपने पौने घंटे के संबोधन में प्रदेश की अब तक की विकासगाथा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल छोटा राज्य होने के बावजूद अनेक बड़े राज्यों की तुलना में आगे निकलता जा रहा है। सीएम जयराम ने हिमाचल प्रदेश के निर्माता एवं प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार को याद करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश को पूर्व राज्य का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सीएम ने कहा कि हिमाचल की जनता के सहयोग से कोविड के कठिन दौर को पार करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

पीएम ने दी बधाई

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यत्व दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं कामना करता हूं कि प्रकृति की गोद में बसा राज्य प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़े और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए’। पर्वतीय क्षेत्र 1971 में आज ही के दिन एक राज्य बना था।

साभार: News 18 , सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed