आज से प्रदेश के डॉक्टरों की 2 घंटे की हड़ताल शुरू, न्यू पे स्केल में विसंगतियों को लेकर गुस्से में डॉक्टर….

dr_copy_800x253
Spread the love
  • डॉक्टरों ने 9:30 से 11:30 बजे तक सेवाएं नहीं दी।
  • कोविड और आपातकाल सेवाएं रखी जारी।
  • एक सप्ताह तक डॉक्टर हर रोज 2 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे।

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 10, फरवरी ) न्यू पे स्केल में विसंगतियों को लेकर हिमाचल में चिक्तिसको ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को हिमाचल मेडिकल ऑफिर एसोसिएशन के आह्वान पर पूरे प्रदेश में डॉक्टरों ने सुबह दो घण्टे की पेन डाउन हड़ताल रखी।

डॉक्टरों ने 9:30 से 11:30 बजे तक सेवाएं नहीं दी। हालांकि कोविड और आपातकाल सेवाएं जारी रही। एक सप्ताह तक डॉक्टर हर रोज 2 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे।

दीपक कैंथला, अध्यक्ष, मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन शिमला

शिमला मेडिकल ऑफिसर एसोसिएसन के अध्यक्ष दीपक कैंथला ने कहा कि पंजाब के तर्ज पर उनको वेतन दिया जाए और उनकी वेतन विसंगतिया दूर की जाएं। नए पे स्केल में उन्हें एनपीए 25 से घटा कर 20 फीसदी कर दिया है जो कि गलत है। एसोसिएशन ने अभी 7 दिन पेन डाउन हड़ताल 2 घण्टे की करने का निर्णय लिया है अगर फिर भी सरकार ने मांग पूरी नही हुई तो आगे की रणनीति उसके बाद तय की जाएगी। एसाेसिएशन पहले सरकार काे अल्टीमेटम दे चुकी है।

About The Author

You may have missed