हमें नही चाहिए कोई कमेटी, OPS बहाली को लेकर सरकार कर्मचारियों को कर रही गुमराह, राजस्थान सरकार ने किया भंडाफोड़ – प्रदीप ठाकुर

Spread the love

हमें सिर्फ पुरानी पेंशन बहाली चाहिए, हमें नही चाहिए कोई कमेटी, राज्यों में OPS बहाली करना राज्य की सरकारों का काम, केन्द्र सरकार करेगी पुरानी पेंशन बहाली के नाम पर वर्षों से कर्मचारियों को किया जा रहा है गुमराह, राजस्थान सरकार की ओपीएस की घोषणा के बाद राज्य सरकारों का भंडा फोड़ – प्रदीप ठाकुर

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 03, मार्च ) न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि घनाहट्टी से नंगे पांव पद यात्रा करने का फैसला किया गया। यहां पर हमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए हवन भी किया और नंगे पांव अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। अभी मिली सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री ने विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कमेटी गठन की बात कही है।

हमें अब कोई कमेटी नहीं चाहिए। प्रदेश सरकार से एक ही मांग हम कर रहे है पुरानी पेंशन बहाली। प्रदेश सरकारी कर्मचारियों को बड़े समय तक गुमराह करती रही कि पुरानी पेंशन को केंद्र सरकार ही बहाल कर सकती है लेकिन राजस्थान सरकार ने ओपीएस की घोषणा के बाद सरकारों का भंडा फोड़ कर दिया है जो कर्मचारियों को कई सालों से गुमराह कर रहे थे।

3मार्च को होने वाले प्रदर्शन में प्रदेश भर से 1 लाख कर्मचारी हिस्सा ले रहे है। तीन मार्च को कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए विधान सभा के बाहर रुकेंगे इसके साथ ही चार मार्च को बजट तक अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।प्रदेश भर में कर्मचारियों को प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए रोका जा रहा है। प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पदयात्रा 23 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च को विधान सभा में पहुंच रही है। तीन मार्च को सुबह 9 बजे टूटीकंडी बायपास से प्रदेश भर के कर्मचारी विधान सभा के लिए पदयात्रा करेंगे और फिर विधानसभा में एक लाख कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ज पूरी राष्ट्रीय टीम के साथ इस धरने में हिस्सा लेंगे।

आठवें दिन NPSEA के प्रदेश कार्यालय में किया पौधा रोपण

पदयात्रा के आठवें दिन न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यालय घनाहटी के प्रांगण में पौधा रोपण किया गया। इस उद्देश्य यह था कि भविष्य में पौधे की याद ओल्ड पेंशन बहाली के आंदोलन को लेकर रहे। इसके अलावा घनाहटी से एक किलोमीटर दूर स्थित काली माता के मंदिर में हवन भी किया गया । ताकि पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन सफल हो सके। इस मौके पर कई कर्मचारी मौजूद रहे।

You may have missed