रूस का बड़ा ऐलान, मानवीय गलियारे के जरिए नागरिकों को निकालने के लिए युद्धविराम की घोषणा….

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। ऐसे में रूस ने नागरिकों के लिए मानवीय गलियारे खोलने के लिए यूक्रेन में 06:00 GMT से युद्धविराम की घोषणा की है।
कीव : पहाड़ी खेती, समाचार ( 05, मार्च ) रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच यूक्रेन में तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है। यही नहीं, दोनों देशों में हो रही जंग के कारण आमजन को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में रूसी मीडिया स्पुतनिक की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने स्पुतनिक के हवाले से बताया कि रूस ने नागरिकों के लिए मानवीय गलियारे खोलने के लिए यूक्रेन में 06:00 GMT (ग्रीनविच मीन टाइम ज़ोन) से युद्धविराम की घोषणा की है।
साभार: Lokmat News, ANI, ट्विटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
