दिल दहलाने वाली घटना: बेटे की चाह में पिता ने 7 दिन की बेटी को गोलियों से भूना…..

IMG_20220308_213534
Spread the love

मियांवाली( पाकिस्तान ) : पहाड़ी खेती, समाचार ( 08, मार्च ) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दिल को झकझोर देने वाली एक घटना में बेटे की चाह रखने वाले एक शख्स ने अपनी सात दिन की बेटी की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी है।

मुस्लिम बहुल इस रूढ़िवादी देश में बच्चियों की हत्या की यह एक और जघन्य वारदात है। यह घटना रविवार को मियांवाली में हुई, जो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का गृह नगर है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस्माइल खराक के अनुसार, संदिग्ध शाहजैब खान ने दो साल पहले मशाल फातिमा से निकाह किया था और उसने एक सप्ताह पहले एक बेटी को जन्म दिया था। खराक ने कहा, ‘लड़की होने की खबर सुनने के बाद खान ने अपनी पत्नी और बेटी को भला बुरा कहना शुरू कर दिया था। इस बच्ची का नाम उसके परिजन ने जन्नत रखा था।’ फातिमा के हवाले से उन्होंने बताया कि खान बहुत गुस्से में था।

घर लौटने पर पहले पत्नी को पीटा

उसने कुछ दिन पहले घर छोड़ दिया था और वह अपनी बेटी की हत्या करने के लिए रविवार को ही घर लौटा था। फातिमा ने कहा, ‘गुस्से से आग बबूला हो कर उसने पहले मुझे पीटा और हमारी बेटी को बद्दुआ दी। बाद में उसने अलमारी से पिस्तौल निकाली और उसके शरीर में गोलियां दाग दी।’ उसने पुलिस को बताया कि उसका पति बेटी नहीं, बेटा ही चाहता था।

कोई नहीं जानता था हत्या करेगा

उसने कहा, ‘मेरा शौहर लड़का ही चाहता था लेकिन परिवार में कोई नहीं जानता था कि वह अपनी ही बेटी की हत्या करके ऐसी जघन्य वारदात को अंजाम देगा।’ घटना के बाद से खान फरार हो गया है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। फातिमा के भाई की शिकायत पर खान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने प्रांतीय अधिकारी को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। पाकिस्तान में इस तरह के अपराध पहले भी होते रहे हैं। यहां बेटियों को पैदा होने से पहले मार देना, पैदा होने के बाद उनकी हत्या कर देना या इज्जत के नाम पर उनकी हत्या कर देना आम बात हो गई है। इस मामले में आए दिन महिलाएं विरोध प्रदर्शन भी करती हैं।

साभार: TV 9 भारतवर्ष, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed