पाकिस्तान में मिसाइल गिरने पर भारत ने जताया खेद, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश…..

IMG_20220311_205710
Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 11, मार्च ) पाकिस्तान ने गुरुवार को दावा किया था कि भारत की तरफ से एक मिसाइल (Missile Firing) दागी गई जो कि उसके पंजाब प्रांत में गिरी। अब इस मामले में रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की तरफ से बयान जारी किया गया है।

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 9 मार्च को नियमित रखरखाव के समय तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हो गई थी।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और इस पर एक उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि पता चला है कि जो मिसाइल तकनीकी खराबी की वजह से फायर (India Missile Landing in Pakistan) हुई थी वह पाकिस्तान के इलाके मे गिरी थी। यह घटना बेहद खेदजनक है। मंत्रालय ने कहा कि राहत की बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

बता दें कि भारत की तरफ से मिसाइल फायरिंग को लेकर पाकिस्तान ने भारत के दूतावास प्रभारी को समन किया था। पाकिस्तान ने इस पर कड़ा विरोध भी जताया था। इस पर पाकिस्तान की तरफ से पारदर्शी जांच की मांग की गई थी।

भारत पर आरोप लगाते हुए पाकिस्तान ने कहा था कि बिना उकसावे के भारत की ओर से एक सुपरसोनिक मिसाइल दागी गई। यह मिसाइल पाकिस्तान सीमा से करीब 124 किमी अंदर गिरी। इस मिसाइल को पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम ने ट्रेस किया था।पाकिस्तान ने कहा था कि यह मिसाइल हरियाणा के सिरसा से दागी गई थी।

जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण आकस्मिक फायरिंग की वजह से जो मिसाइल पाकिस्तान में गिरी थी वह इलाका मिया चुन्नू कहलाता है। बताया जा रहा है कि यह इलाका आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के घर से महज 160 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है।

साभार: News 18, ANI, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed