हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय: जानें विस्तार से….
शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 07, अप्रैल )
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक प्रारम्भ करने को स्वीकृति प्रदान की गई। दूर-दराज के सीमित स्वास्थ्य सुविधाओं वालेे क्षेत्रों में यह मोबाइल क्लीनिक सामान्य प्रैक्टिशनर/विशेषज्ञ चिकित्सक के माध्यम से जांच, सलाह, औषध विधि एवं दवाइयां प्रदान करने, आधारभूत प्रयोगशाला सेवाएं, टीकाकरण सुविधा सहित अन्य सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और दायरे को और सुदृढ़ किया जा सकेग।मंत्रिमण्डल ने वर्ष 2015-16 में नियुक्त पुलिस कांस्टेबल की श्रेणियों को 1 जनवरी, 2022 से लागू हिमाचल प्रदेश (संशोधित वेतनमान) नियम-2022 जो कि 1 जनवरी, 2016 से प्रभावी हैं, के अन्तर्गत कांस्टेबल को नोशनल आधार पर उच्च प्री रिवाइजड पे-बैंड और ग्रेड पे प्रदान करने का निर्णय लिया। कांस्टेबल अब संबंधित फैक्टर में वेतन निर्धारण के लिए अपनी ऑप्शन दे सकेंगे और उसी के अनुसार संशोधित नियमों के अन्तर्गत उन्हें एरियर का भुगतान किया जाएगा।मंत्रिमंडल ने आयकर से संबंधित सैलरीज एंड अलाउंसिज ऑफ मिनिस्टर्ज (हिमाचल प्रदेश) एक्ट, 2000 की धारा 12 और हिमाचल प्रदेश लेजिस्लेटिव असेम्बली (अलाउंसिज एंड पेंशन ऑफ मेम्बर्ज) एक्ट 1971 की धारा 11-ए को अध्यादेश जारी कर खत्म करने का निर्णय लिया, जिसके तहत आयकर का भुगतान वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा किया जाता है और यह अब व्यक्तिगत रूप से देय होगा। मंत्रिमण्डल ने अधिक से अधिक पात्र श्रेणियों को योजना के अन्तर्गत लाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना-2022 में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की। महिला और दिव्यांग पात्र लाभार्थियों का अनुदान बढ़ाकर 35 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का अनुदान बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया।इसके अतिरिक्त उन्नत डेयरी विकास परियोजना के अन्तर्गत जनजातीय क्षेत्रों में भैंस की न्यूनतम इकाई को शामिल करने तथा राज्य के अन्य क्षेत्रों में पांच गाय/पांच भैंस की न्यूनतम इकाई शामिल करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इस परियोजना के अन्तर्गत पशु खरीदने के लिए अनुदान प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने लोक निर्माण विभाग में सड़कों के रख-रखाव और विभागीय कार्य के लिए 5000 वर्कर की भर्ती के लिए ड्राफ्ट पॉलिसी को स्वीकृति प्रदान की। इन वर्कर को 4500 रुपये मानदेय दिया जाएगा।
मंत्रिमण्डल ने लाहौल-स्पीति जिला के उप-विकास खण्ड उदयपुर को विकास खण्ड में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया।मंत्रिमण्डल ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुचारू संचालन के दृष्टिगत बोर्ड के अध्यक्ष, सदस्य सचिव, गैर सरकारी और अन्य सदस्यों को नामित/नियुक्त करने एवं अन्य सेवा नियमों केे विनियमन से सम्बन्धित दिशा-निर्देशों को स्वीकृति प्रदान की।मंत्रिमण्डल ने लोगों की सुविधा के दृष्टिगत मण्डी जिला की उप-तहसील मण्डप के अन्तर्गत बनेरड़ी में कानूनगो वृत के सृजन को अपनी स्वीकृति प्रदान की।मंत्रिमण्डल ने शिमला जिला के मोहाल भूठ को पटवार वृत भमनोली से निकालकर पटवार वृत्त बछुछ में शामिल करने को भी स्वीकृति प्रदान की।बैठक में कुल्लू जिला के खाराहल पटवार वृत के द्विभाजन/पुनर्गठन के उपरान्त दो नए पटवार वृत बनाने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। यह नए पटवार वृत चिंजा और चन्सारी होंगे।मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला की उप-तहसील कोटला के मोहाल कालडू को पटवार वृत नधोली से निकाल कर तहसील जवाली के पटवार वृत हरैंण में शामिल करने का भी निर्णय लिया।बैठक में कांगड़ा जिला की उप-तहसील गंगथ के अन्तर्गत पटवार वृत सुखड़ को पुनर्गठित कर दो नए पटवार वृत धनेटी, गरलां एवं अनोह के सृजन को भी स्वीकृति दी गई।मंत्रिमण्डल ने बिलासपुर जिला की घुमारवीं तहसील के अन्तर्गत हरलोग में नई उप-तहसील खोलने का भी निर्णय लिया ताकि स्थानीय लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके।
बैठक में कांगड़ा जिला के पटवार वृत मैंझा को पालमपुर तहसील से निकाल कर उप-तहसील सुलह में शामिल करने और पटवार वृत बाग वुहला को निकाल कर पालमपुर तहसील में शामिल करने को स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में मण्डी जिला की उप-तहसील बगस्याड से पटवार वृत परलोग, सरत्योला, सवामाहुं और बखरोट को निकाल कर इन्हें करसोग तहसील में शामिल करने तथा पटवार वृत शोरशन को उप-तहसील पांगणा से निकाल कर बगस्याड तहसील में शामिल करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में ऊना जिला की उप-तहसील भिडू़कलां के अन्तर्गत कानूनगो वृत को पुनर्गठित करने और एक कानूनगो वृत तथा प्रोइयां कलां और वल्ह में दो नए पटवार वृत सृजित करने तथा इन नए वृतों मेें विभिन्न श्रेणियों के छः पद सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में आदेशक/जूनियर स्टॉफ ऑफिसर के तीन पद अनुबन्ध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को 200 बसें और पांच टैम्पो ट्रैवलर की खरीद के लिए 6.71 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर 69 करोड़ रुपये का टर्म लोन लेने के लिए नो डिफॉल्ट गारंटी प्रदान करने को अपनी स्वीकृति दी।बैठक में सोलन जिला के राजकीय स्नातक महाविद्यालय कण्डाघाट मेें विज्ञान संकाय (मेडिकल और नॉन मेडिकल), भूगोल और शारीरिक शिक्षा की कक्षाएं प्रारम्भ करने तथा सहायक प्रोफेसर के छः पद सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला की ग्राम पंचायत खोलानाल के सैमपुर तथा ग्राम पंचायत कून के दराहल गांवों में नई प्राथमिक पाठशालाएं खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की।बैठक में मण्डी जिला के शिक्षा खण्ड सुन्दरनगर-2 और करसोग-2 को पुनर्गठित करते हुए सुन्दरनगर क्षेत्र के निहरी में नया शिक्षा खण्ड सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में लाहौल-स्पीति जिला के छात्रों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत दारजा सुमदो के रारिक गांव और ग्राम पंचायत किशोरी के शैनुर गांव में नई प्राथमिक पाठशालाएं खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिला के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिरला के ठण्डोली गांव में नई प्राथमिक पाठशाला खोलने को स्वीकृति प्रदान की।बैठक में कुल्लू जिला के बंजार शिक्षा खण्ड को द्विभाजित कर सैंज में नया शिक्षा खण्ड बनाने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।मंत्रिमण्डल ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला रैणगलू को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने और राजकीय उच्च पाठशाला लम्बसफड़ को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत कर इन नए स्तरोन्नत संस्थानों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 10 पदों को सृजित करने एवं भरने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में कुल्लू जिला की राजकीय उच्च पाठशाला प्रीणी का नाम अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय उच्च पाठशाला प्रीणी करने का भी निर्णय लिया गया।मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिला के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला संगड़ाह, देवरघाट, बवाही ब्लीच, चिया मिनयाणा, हियूं शलामू और कून को विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों के सृजन सहित राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने को भी स्वीकृति प्रदान की।बैठक में कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टटैहल में विज्ञान संकाय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अन्द्रेटा में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू करने और इन पाठशालाओं में प्रवक्ता के पांच पद सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में कांगड़ा जिला की सुलह से परौर-झझर सड़क पर सुलह में न्यूगल खड्ड पर बने पुल का नाम रीना सेतु करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम-2012 के नियम-16 के उप-नियम (1) और (2) तथा नियम-26 के उप-नियम (3) में संशोधन को भी स्वीकृति प्रदान की।बैठक में नगर नियोजन विभाग में असिस्टेंट टाउन प्लानर के पांच पद अनुबन्ध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने का निर्णय लिया गया।मंत्रिमण्डल ने किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत सुंगरा के थानंग गांव में पशु औषधालय खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के दो पद सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में मण्डी जिला के किन्दर और दिदर तथा कुल्लू जिला के सोयल, जबू और मुण्ड-डल गांवों में नए पशु औषधालय खोलने तथा इनके लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पद सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की।बैठक में मण्डी जिला की धर्मपुर तहसील के बनेरडी गांव में पशु अस्पताल खोलने तथा इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के पांच पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया। इससे क्षेत्र के छः गांवों की लगभग 1300 की आबादी लाभान्वित होगी।मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिला स्थित पशु औषधालय बजौरा को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने और मंडी जिला में पशु औषधालय पटड़ीघाट को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने, मंडी जिला में पशु औषधालय कंडाकल्याण को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने, मंडी जिला में पशु औषधालय तलेली को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा मंडी जिला में पशु औषधालय अशला को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ इन नए स्तरोन्नत संस्थानों में आवश्यक पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के प्रदानाजोल में नया पशु औषधालय खोलने और इस संस्थान को कार्यशील करने के लिए दो पदों को सृजित करने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने पशु औषधालय चुलहारी को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ इस संस्थान में विभिन्न श्रेणियों में तीन पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने अवस्थी नर्सिंग इस्टीटयूट नालागढ़ जिला सोलन के पक्ष में नर्सिंग पाठ्क्रम में बेसिक बीएससी की 60 सीटों के लिए अनिवार्यता-सह-संभाव्यता/अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया।मंत्रिमंडल ने डॉ राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा के क्षेत्रीय ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग में प्रोफेसर व सह-प्रोफेसर का एक-एक पद और सीनियर रेजिडेंट व ओटीए का एक-एक पद सृजित करने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने जिला कांगड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचरूखी को स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ इसमें विभिन्न श्रेणियों के दो पद अनुबंध आधार पर सृजित करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिला की ग्राम पंचायत शिवपुर के अरात में नया स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने के साथ विभिन्न श्रेणियों के पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने शिमला जिला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छैला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने और शिमला जिला में ग्राम पंचायत कोठी अनोग के गांव कोठी में नया स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने के साथ-साथ इन स्वास्थ्य संस्थानों के लिए विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिला में सिविल अस्पताल सराहां को 100 बिस्तर क्षमता के अस्पताल में स्तरोन्नत करने को स्वीकृति प्रदान की।मंत्रिमंडल ने किन्नौर जिला के शोब्रानंग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और इस संस्थान में विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को सृजित कर उन्हें भरने की अनुमति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने ऊना जिला स्थित हरोली विधानसभा क्षेत्र के बालीबाल में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और इस संस्थान के लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को सृजित कर उन्हें भरने की अनुमति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के गगड़ में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ-साथ इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के लाना कासर में स्वास्थ्य उप-कंेंद्र खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के दो पदो को सृजित कर उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला स्थित सिविल अस्पताल देहरा में ओपथेलमिक ऑफिसर और ओटीए का एक-एक पद अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया। राज्य में बागवानी गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा विभाग को और चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से उद्योग विभाग के तीन नए जोन कांगड़ा, शिमला तथा मण्डी के सृजन का निर्णय लिया।
शिमला जोन निदेशक उद्यान के अधीन होगा और शिमला, किन्नौर, सिरमौर, सोलन जिला और लाहौल-स्पीति जिला की स्पीति घाटी इसमें शामिल होंगे। धर्मशाला जोन अतिरिक्त निदेशक के अधीन होगा और इसमें कांगड़ा, चम्बा, हमीरपुर और ऊना जिला शामिल होंगे जबकि मण्डी जोन संयुक्त निदेशक उद्यान के अधीन होगा और इसमें मण्डी, कुल्लू, बिलासपुर जिला और लाहौल-स्पीति जिला की लाहौल घाटी शामिल होंगे। मंत्रिमंडल ने बैठक में स्वर्गीय लता मंगेशकर के सम्मान में ऊना जिला के नवनिर्मित बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर समूरकलां का नाम लता मंगेशकर कला केन्द्र करने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 14 पद अनुबन्ध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से तथा गैलरी अटैंडेंट के 18 पद और मॉन्यूमेंट अटैंडेंट के 17 पद आउटसोर्स आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की।राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने तथा उद्यमियों को निवेश के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास नीति-2019 और हिमाचल प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के लिए इन्सेंटिव एवं छूट सुविधा नियम-2019 में संशोधन करने और हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास नीति-2019 को 31 दिसम्बर, 2025 तक बढ़ाने को स्वीकृति प्रदान की गई।मंत्रिमण्डल ने मै. अर्न्सट एण्ड यंग एलएलपी (ईवाई) का अनुबंध 31 मार्च, 2022 तक बढ़ाने तथा ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस, निवेश प्रोत्साहन, विनयमन सम्बन्धी कठिनाइयों के न्यूनीकरण, सूचना प्रौद्योगिकी और र्स्टाटअप के अन्तर्गत 1 अपै्रल, 2022 से सलाहकार सम्बन्धी सेवाएं प्रदान करने के लिए नए प्रस्ताव लेने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने हमीरपुर जिला की गलोड़ तहसील में 0-01-42 हेक्टेयर भूमि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सीमित को गरली में कनिष्ठ अभियन्ता कार्यालय के निर्माण के लिए लीज आधार पर देने को भी स्वीकृति प्रदान की।बैठक में शिमला जिला की ठियोग तहसील में पटवार वृत्त संतोग सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की गई।मंत्रिमंडल ने लाहौल-स्पीति जिला के झालमा में नई उप-तहसील खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने लाहौल-स्पीति जिला में उप-तहसील उदयपुर को तहसील में स्तरोन्नत कर विभिन्न श्रेणियों के चार पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया। बैठक में मंडी जिला में पटवार वृत्त रोसो को मौहाल मोरतन से निकालने और इसे मंडी जिला की सरकाघाट तहसील के पटवार वृत्त सधोट में शामिल करने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए प्रारम्भिक व उच्च शिक्षा विभाग में पहले से कार्यरत एसएमसी अध्यापकों की सेवाओं को जारी रखने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने राजकीय उच्च विद्यालय सुधरानी और राजकीय उच्च विद्यालय छपलाहन-दिदर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों, राजकीय माध्यमिक विद्यालय कालनी व नारायण बन को राजकीय उच्च विद्यालयों और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांढ़ी कोछड़ा और मझान को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 24 पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया।
बैठक में मंडी जिला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झटींगरी में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने के साथ-साथ लैक्चरर के तीन पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने जिला कांगड़ा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमलेला में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने के साथ-साथ लैक्चरर के दो पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने मंडी जिला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तनैहड़ में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने के साथ-साथ लैक्चरर के तीन पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में मंडी जिला की ग्राम पंचायत बढ़ा के गांव गुधार, कुल्लू जिला के गांव बरी, बिलासपुर जिला के गांव मडग्राम, सोलन जिला के गांव शामती, सोलन जिला के गांव कुरगल व कून तथा मंडी जिला के गांव सियोली में नए पशु औषधालय खोलने को मंत्रिमंडल ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में मंत्रिमंडल ने मंडी जिला में पशु औषधालय सियोह को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को सृजित करने और भरने का निर्णय लिया। इससे क्षेत्र की 11 पंचायतों के आठ हजार लोग लाभान्वित होंगे। बैठक में मंडी जिला के दुर्गापुर में पशु अस्पताल खोलने और इस संस्थान में विभिन्न श्रेणियों के पांच पद सृजित व भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने ऊना जिला के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चमयारी में नया पशु अस्पताल खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया। बैठक में ग्राम पंचायत घरोट में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के तीन पद को सृजित करने तथा भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला स्थित के गांव ठंडोल और मुरला में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के नौ पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने डॉ. लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नैरचोक मंडी में नए सृजित विभागों में सह-प्रोफेसर और सहायक प्रो. के 11 पदों को नियमित आधार पर भरने के अलावा महाविद्यालय के रेडियो थेरेपी विभाग में विभिन्न श्रेणियों में 16 पदों को अनुबंध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की।बैठक में अटल इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशयलिटी चम्याणा, शिमला में रेडियोलॉजिकल सेफ्टी ऑफिसर का एक पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।मंत्रिमंडल ने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला के ट्रॉमा सेन्टर में ईएनटी के सहायक प्रोफेसर का एक पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने चम्बा जिला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुन्दला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को सृजित कर अनुबंध आधार पर भरने की अनुमति प्रदान की।बैठक में चम्बा जिला के खड़वाल गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित कर उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने लाहौल-स्पीति जिला में गांव गुमरंग और छालिंग में स्वास्थ्य उप-कंेद्र खोलने के अलावा स्वास्थ्य उप-केंद्र लोट को स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों को सृजित कर उन्हें भरने की अनुमति प्रदान की गई।मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य विभाग में वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने पर अनुबंध आधार पर चिकित्सा अधिकारियों के 144 पद सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया। बैठक में बिलासपुर जिला के बरमाणा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने किन्नौर जिला की तहसील निचार के नाको में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया। बैठक में कुल्लू जिला के मलाणा में स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने के साथ-साथ आवश्यक पदों को सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया गया।