प्राकृतिक खेती में हिमाचल देशभर में एक उदाहरण, पर्यटन को व्यवसायिक रूप देने की जरूरत: राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर….

Air Shimla
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 05, मई ) राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज आकाशवाणी शिमला का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने आकाशवाणी से बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश विकास के मार्ग पर अग्रसर है और प्राकृतिक खेती में देशभर में एक उदाहरण बनता जा रहा है ।राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में बेहतर प्रयास कर रही है और इससे प्रदेश के पौने दो लाख किसान जुड़े हैं ।

उन्होंने कहा की प्राकृतिक खेती की तरफ प्रदेश में किसानों व बागवानों का रुझान बढ़ा है और अगर इस विधि को पूरी तरह लागू किया जाए तो हमारी खेती जहर मुक्त बन सकती है ।राज्यपाल ने प्राकृतिक खेती के साथ अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने की जरूरत बताई।

राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और यहां पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में अभी तक पर्याप्त प्रयास नहीं हुए हैं । उन्होंने कहा कि गोवा की तर्ज पर हिमाचल में पर्यटन को व्यवसायिक रूप देने की जरूरत है । इस दौरान राज्यपाल ने आकाशवाणी शिमला के परिसर का दौरा किया और अधिकारियों व कर्मचारियों से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली।

About The Author

You may have missed