Jammu Kashmir: बडगाम में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को ऑफिस में घुसकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत….

IMG_20220512_210249
Spread the love

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया है। पुलिस के मुताबिक, राहुल भट्ट नाम के कर्मचारी पर आतंकियों ने फायरिंग की।

जम्मू-कश्मीर : पहाड़ी खेती, समाचार ( 12, मई ) जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीर पंडित को निशाना बनाया है। आतंकियों ने बडगाम के चाडूरा में तहसील ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी को गोली मारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि राहुल भट्ट नाम के कर्मचारी पर आतंकियों ने दफ्तर में घुसकर फायरिंग की। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

हमले की जिम्मेदारी जैश से संबंधित आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स (टीआरएफ) ने ली है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का लगातार ऑपरेशन चल रहा है। बुधवार को ही सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा के सालिंदर के जंगलों में एक आतंकी को मार गिराया था। इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के दूरू इलाके के क्रीरी में हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी को मार गिराया था।

जम्मू-कश्मीर में करीब 168 आतंकवादी सक्रिय हैं जबकि 75 आतंकवादी इस साल मुठभेड़ में मारे गए हैं। पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों में 21 विदेशी थे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में सुरक्षाबलों ने 180 आतंकवादियों को मार गिराया था जिनमें से 18 विदेशी थे।

साभार: ABP न्यूज़, एजेंसियां, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed