बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश सईद बनेंगे हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश…..

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश : बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश सईद बनेंगे हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश..
शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 17, मई ) सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पांच न्यायाधीशों की उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति की सिफारिश की है। बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश अमजद ए सईद को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति की सिफारिश की है। वर्तमान में जस्टिस अमजद ए सैयद बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं। 21 जनवरी 1961 को जन्मे न्यायाधीश सैयद ने वर्ष 1984 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
वह बॉम्बे हाईकोर्ट में सहायक सरकारी वकील भी रहे। इन्होंने सरकार की ओर से मैंग्रोव, कचरा डंपिंग, चैरिटेबल अस्पतालों में गरीबों के लिए मुफ्त/रियायती चिकित्सा उपचार, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, और कुपोषण ऐसे अतिमहत्वपूर्ण मुद्दों से संबंधित जनहित याचिका मामलों में पैरवी की। बता दें 25 मई को हिमाचल हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
About The Author
