अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट: 5जी लॉन्च की तैयारी, भारतीय अर्थव्यवस्था में होगा 450 अरब डॉलर का इजाफा ….

‘इससे न केवल इंटरनेट की गति बढ़ रही है बल्कि विकास और रोजगार सृजन की गति भी बढ़ रही है। यह कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और रसद में विकास को बढ़ावा देगा।’
नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 17, मई ) भारत में 5जी नेटवर्क अभी भी ट्रायल में ही है लेकिन 6जी की तैयारी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रजत जयंती समारोह में कहा कि भारत दशक के अंत तक 6जी दूरसंचार नेटवर्क शुरू करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है, जो अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया कराएगा।
भारत में फिलहाल 3जी और 4जी टेलीकॉम नेटवर्क हैं और कंपनियां अगले कुछ महीनों में 5जी लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।
दूरसंचार क्षेत्र के नियामक ट्राई के रजत जयंती समारोह में यहां बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह अनुमान है कि 5जी नेटवर्क शुरू होने से भारतीय अर्थव्यवस्था में 450 अरब डॉलर (करीब 3,492 करोड़ रुपये) का इजाफा होगा। उन्होंने कहा, ‘इससे न केवल इंटरनेट की गति बढ़ रही है बल्कि विकास और रोजगार सृजन की गति भी बढ़ रही है। यह कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और रसद में विकास को बढ़ावा देगा।’
मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी 21वीं सदी में देश की प्रगति तय करेगी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2जी युग नीतिगत पक्षाघात और भ्रष्टाचार का प्रतीक था और अब हमारी सरकार के अंतर्गत देश पारदर्शी रूप से 4G की ओर बढ़ गया है और अब 5G की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में मोबाइल निर्माण इकाइयां दो से बढ़कर 200 से अधिक हो गई हैं और देश अब दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल निर्माण केंद्र है।
साभार: एजेंसियां, ANI,अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
