LPG: हिमाचल में साढ़े तीन रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर ….

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 19, मई )हिमाचल प्रदेश में रसोई गैस सिलिंडर साढ़े तीन रुपये महंगा हो गया है। हिमाचल में गुरुवार से घरेलू उपभोक्ताओं को सिलिंडर लेने के लिए 1105 रुपये चुकाने होंगे। उधर, व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम आठ रुपये बढ़ गए हैं।
अब 2535 रुपये में व्यावसायिक गैस सिलिंडर मिलेगा। घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलिंडरों के इन दामों में डिलिवरी चार्ज भी शामिल हैं। इससे पहले सात मई को गैस कंपनियों ने घरेलू सिलिंडरों के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। एक मई को दाम नहीं बढ़ाए गए थे। इसी दौरान व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम नौ रुपये कम हुए थे।
साभार: एजेंसियां, अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
