टारगेटेड हत्या: कुलगाम (Jammu Kashmir) में हिंदू बैंक मैनेजर को आतंकियों ने मारी गोली, TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी….

कुलगाम(जम्मू कश्मीर) : पहाड़ी खेती, समाचार ( 02, जून ) जम्मू कश्मीर में हिंदुओं पर आतंकियों का हमला जारी है। गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम जिले में एक और हिंदू कर्मचारी की हत्या कर दी। घायल व्यक्ति की पहचान इलाकाही देहाती बैंक के बैंक प्रबंधक विजय कुमार के रूप में हुई है।
आतंकवादियों ने उन्हें उस समय गोली मारी, जब वह आरेह मोहनपोरा ब्रांच में ड्यूटी पर थे। विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले हैं। TRF ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
घटना पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विजय कुमार की टारगेटेड हत्या के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। एक हमले की निंदा करने और एक मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए ट्वीट करना एक नियमित बात बनती जा रही है। परिवारों को इस तरह तबाह होते देखना दिल दहला देने वाला है।
वहीं इस बीच कश्मीर में काम कर रहे हिंदू समुदाय के लोगों ने जम्मू में विरोध प्रदर्शन कर अपने समुदाय के सदस्यों के लिए सुरक्षा की मांग की।
साभार: एजेंसियां,Times Now नवभारत, ट्विटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
