हिमाचल: चम्बा में बारिश, गाडियां मलबे में दबीं…..

चम्बा : पहाड़ी खेती, समाचार ( 21, जून ) हिमाचल प्रदेश में प्री-मॉनसून शुरू हो गया है। लगातार झमाझम बारिश हो रही है। सोमवार को प्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश हुई और गर्मी से राहत मिली। वहीं चम्बा जिला में महज आधा घंटा की मूसलाधार बारिश ने पूरी तरह से कोहराम मचा दिया है।

मुख्यालय के साथ लगते जुलाहकडी मोहल्ला में बारिश से लुड्डू की पहाड़ी से मलबा सड़क से नीचे आ गया, जिसकी वजह से सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियां भी मलबे के नीचे दब गई। जैसे ही ऊपर से मलवा आया तो वहां पर अफरातफरी मच गई। लोग अपनी गाड़ियों और मोटरसाइकिल वहां से हटाने लगे, लेकिन इस बीच 2 गाड़ियां मलबे में फंसी रह गई।हालांकि, थोड़ी ही देर बाद बारिश रुक गई और लोगों ने तुरंत लोक निर्माण विभाग को इसकी सूचना दी।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने जेसीबी मशीन के जरिये मलबा हटाया और करीब 1 घंटे के बाद वहां वाहनों के लिए रास्ते को बहाल कर दिया। गौरतलब है कि यहां पर जब भी बारिश होती है तो इस नाले में हमेशा ही मलबा आता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मात्र आधा घंटे की बारिश की वजह से पहाड़ी से काफी मलबा नीचे आ गया, जिसमें 2 गाड़ियां दब गई हैं साथ ही करीब 1 घंटे तक वाहनों के लिए आवाजाही बंद रही और लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन के जरिए रास्ते को बहाल किया और अब गाड़ियां यहां पर आ जा रही हैं। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि यहां रास्ता बंद हुआ है। उन्होंने तुरंत वहां पहुंचकर जेसीबी मशीन के जरिए रास्ते को बहाल कर दिया और अब गाड़ियां यहां से आ जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार हिमाचल में कुल्लू और हमीरपुर, ऊपरी शिमला के कई क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि भी हुई है। शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई। उधर, मंडी, बिलासपुर समेत तमाम जिलों में बारिश दर्ज की गई है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर भी जारी है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को भी मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई है। भारी बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 जून तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। ट्रैकरों और सैलानियों को संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी गई है।
कहां कितना रहा तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 14.0, सुंदरनगर 16.4, भुंतर 14.3, कल्पा 5.6, धर्मशाला 16.2, ऊना 21.0, नाहन 20.2, केलांग 4.7, पालमपुर 15.0, सोलन 14.8, मनाली 10.2, कांगड़ा 19.0, मनाली 17.6, बिलासपुर 20.0, हमीरपुर 18.2, चंबा 17.8, डलहौजी 14.2, कुफरी 11.6, नारकंडा 7.8, कोटखाई 11.0, रिकांगपिओ 9.1, धौलाकुंआ 21.9, बरठीं 18.3 और पांवटा साहिब में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
साभार : एजेंसियां,News 18, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
