बेलगाम प्राइवेट स्कूल, लूट रहे डंके की चोट पर, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने में नाकाम सरकार, पढ़े पूरी खबर..

बेलगाम प्राइवेट स्कूल, लूट रहे डंके की चोट पर, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावक मंच ने शिक्षा निदेशालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन, विजेंद्र मेहरा बोले- सरकार और निजी स्कूलों की मिलीभगत से फिर मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं स्कूल, पढ़े पूरी खबर..
शिमलाः पहाड़ी खेती, समाचार, निजी स्कूलों को शासन-प्रशासन की तरफ से मिली मनमानी छूट के चलते पढ़ाई का खर्च आसमान छू रहा है। निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच लंबे अरसे से मोर्चा खोले हुए है। मंच ने शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि , किताबो के नाम पर की जा रही लूट को रोकने की मांग की। मंच ने शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंप कर निजी स्कूलों पर लगाम लगाने ओर जो अभिभावकों से अतिरिक्त फीस मांगी जा रही है उसे वापिस लिया जाने की मांग की।
मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि प्रदेश सरकार की नाकामी व उसके निजी स्कूलों से मिलीभगत के कारण निजी स्कूल दोबारा से मनमानी पर उतर आए हैं। स्कूलों में फीस बढाई गई है और सरकार शिक्षा विभाग कोई कार्यवाही नही कर रही है। परीक्षा के नाम पर निजी स्कूलों में फीस बढाई गई है। कोरोना काल मे जो अभिभावक फीस नही दे पा रहे है उनके बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है ओर किताबो के नाम पर भी अभिभावकों को लूटा जा रहा है। सरकार ने निजी स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए लाए जा रहे कानून को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। सरकार ने इसके लिए सुझाव भी मांगे थे लेकिन अभी तक उसमें कुछ नही हो पाया है।
About The Author
