सावधान: बिजली कनेक्शन काटने के बहाने कर रहे ठगी, साईबर सेल की एडवायजरी, तुरन्त करें इस नम्बर पर शिकायत……

बिजली
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार( 24, जून ) हिमाचल प्रदेश में साइबर ठग बिजली कनेक्शन काटने का डर दिखाकर ठगी कर रहे हैं। बिजली उपभोक्ता से उसके बैंक अकाउंट सहित अन्य व्यक्तिगत जानकारियां हासिल कर धोखाधड़ी हो रही है।

शिमला पुलिस की साइबर सेल के पास इस तरह की ठगी की कई शिकायतें आई हैं। इसे देखते हुए सीआइडी के साइबर थाने ने एडवायजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि जालसाज फोन नंबर पर टेक्स्ट मैसेज भेजकर ठगी कर रहे हैं। इसमें लिखा होता है कि आपके द्वारा भरा गया बिजली बिल अपडेट नहीं हुआ, इसलिए कनेक्शन काट दिया जाएगा। जब कोई व्यक्ति मैसेज में दिए गए नंबर पर संपर्क करता है, तो जालसाज उसे उलझाना शुरू करते हैं।

बैंक खाते की डिटेल, एनीडेस्क, टीम व्यूअर जैसे रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन इंस्टाल करवाने की कोशिश करते हैं। जैसे ही लोग लिंक को खोलकर जानकारी साझा करते हैं। फोन हैक हो जाता है और बैंक अकाउंट खाली हो जाता है। अगर कोई व्यक्ति इस तरह की ठगी का शिकार होता है, तो ठगी की शिकायत 15 मिनट में साइबर सेल को 1930 या फिर साइबर थाना को करें। पीडि़त अगर जल्द से जल्द शिकायत करेंगे। पुलिस उतनी ही जल्दी पैसे को आरोपियों के पास जाने से रोक सकती है।

ऐसे बचें धोखाधड़ी से

  • अनजान नाम से आए ईमेल, एसएमएस के लिंक या अटैचमेंट पर कभी क्लिक न करें।
  • किसी भी व्यक्ति के साथ बैंक खाता, एटीएम या डेबिट/क्रेडिट कार्ड नंबर, पासवर्ड और ओटीपी साझा न करें।
  • किसी के कहने पर कोई एप डाउनलोड न करें।
  • बिजली बिल भरने और मीटर काटने से संबंधित मैसेज आए, तो पहले बिजली कंपनी के नंबर या फिर वेबसाइट पर जांच करें।

इस सलाह पर करें अमल

एएसपी साइबर क्राइम नरवीर राठाैर का कहना है लोगों को साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सावधानी बरती जाए तो इस प्रकार की ठगी से बचा जा सकता है। बिजली बिल संबंधित मैसेज आने पर तुरंत घर में मौजूद पुराने बिल के पीछे दिए गए नंबरों से संपर्क करें और अपने बिल की सही जानकारी जुटाएं।

साभार : एजेंसियां, जागरण, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed