भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र, शिमला के ढांड़ा स्थित फार्म पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित…..
शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार( 24, जून ) भा.कृ.अनु.प.-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र, शिमला के ढांड़ा स्थित फार्म पर पर्यावरण माह के साथ-साथ 23, जून को एक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशाल राज शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, जिला परिषद, शिमला के रहे, जिन्होंने केंद्र के अध्यक्ष डॉ. कल्लोल कुमार प्रमाणिक, डॉ. अरूण कुमार शुक्ला, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी, बागवानी फार्म ढांडा की मौजूदगी में स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
इस स्वच्छता कार्यक्रम में केंद्र के तकनीकी, कुशल सहायी कर्मचारियों तथा निविदा कर्मियों ने भी बढचढ कर भाग लिया । स्वच्छता कार्यक्रम के तहत फार्म कार्यालय, गलास हाउसों के आस-पास, सडक के साथ तथा आवासीय परिसर के आस पास साफ-सफाई, झाडियों इत्यादि को काटा गया ।
कार्यक्रम के अंत में कुशाल राज शर्मा से भी पौधारोपण करवाया गया । उन्होंने इस आतिथ्य के लिये इस केंद्र के अध्यक्ष, डॉ. कल्लोल कुमार प्रमाणिक का आभार प्रकट किया तथा धन्यावाद दिया ।