रोटरेक्ट क्लब शिमला मिडटाउन, ने IGMC शिमला में लंगर सेवा कर अपना योगदान दिया….

IMG_20220709_200358
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार( 09, जुलाई ) रोटरेक्ट क्लब शिमला मिडटाउन, ने आज IGMC शिमला परिसर में ऑल माइटी ब्लैसिंग द्वारा संचालित कैंसर अस्पताल के मरीजों तथा उनके परिजनों को दिए जाने वाले लंगर सेवा में अपना योगदान दिया।

लंगर सेवा का आयोजन सुबह 11बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक किया गया।

इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब शिमला मिडटाउन की प्रेसिडेंट पुरंधी गुप्ता के साथ -साथ अन्य पदाधिकारियों सेक्रेटरी सान्या चौहान, रौनक सचदेवा, उमंग सिंह, सौरभ सहोटा, शिवांगनी चौहान, मनीष उन्नियाल आदि ने भी अपना सहयोग दिया।

इस मौके पर रोटरेक्ट क्लब शिमला मिडटाउन की प्रेसिडेंट पुरंधी गुप्ता, ने बताया कि उनकी संस्था सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर अपना योगदान देती रहती है। उन्होंने कहा कि हमें सभ्य समाज में रहते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज के भले के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।

About The Author

You may have missed