शिमला: नकली नोट रैकेट का पर्दाफाश, जाली नोटों के साथ 1 जालसाज गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर….

IMG_20220709_215245
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार( 09, जुलाई ) प्राप्त जानकारी अनुसार नकली नाेट बनाने का कारोबार राजधानी के उपनगर संजौली में किराए के एक कमरे में चल रहा था। नकली नोट बनाने वाले युवाओं ने एक तरफ के नोट प्रिंट कर दिए थे। हैरत इस बात की शिमला पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी और हरियाणा क्राइम ब्रांच की पुलिस ने दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया और उसके पास से नकली नोट छापने की मशीन और अन्य उपकरण बरामद कर उन्हें अपने साथ ले गई।

सूत्रों का कहना है की नकली नोट बनाने का ये कारोबार मोनाल पब्लिक स्कूल के पास नागदेवा भवन में किराए के कमरे में चल रहा था। यहां पर सुंदरनगर मूंदकर के युवक नवनीत ने किराए पर कमरा लिया हुआ था और वो कमरे में नकली नोट छापने का काम कर रहे थे। हरियाणा पुलिस एक युवक को तो गिरफ्तार कर ले गई, लेकिन इनके साथ कुछ स्थानीय युवक के भी शामिल होने का अंदेशा है।

हरियाणा पुलिस को सिर्फ मौके पर एक ही युवक मिला है। हरियाणा पुलिस की माने तो नकली नोट छापने वाले इन युवकों के तार नकली नोट छापने वाले गिरोह से हैं। दिल्ली और हरियाणा में इनके साथी भी पकड़े जा चुके हैं।

साभार : हिमदर्शन समाचार, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed