कुल्लू: गाड़ी पर पत्थर गिरने से चार व्यक्ति चोटिल, ईलाज के दौरान एक की मौत…..

कुल्लू: पहाड़ी खेती, समाचार( 15, जुलाई ) जिला कुल्लू में गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल्लू के बागीपुल के पास गाड़ी पर पत्थर गिरने से चार व्यक्ति चोटिल हो गए। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी मिली है कि उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायलों का इलाज जारी है। थाना निरमंड प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां एक ने दम तोड़ दिया।
साभार: एजेंसियां, अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
