सरकार ने बदला मुख्यसचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान को दी मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति, पढ़े पूरी खबर….

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार( 15, जुलाई ) हिमाचल सरकार ने मुख्य सचिव राम सुभग सिंह को मुख्यसचिव के पद से हटा दिया हैं। सूत्रों के मुताबिक कयास लगाए जा रहे हैं कि राम सुभग सिंह का नाम मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आगे चला हुआ है। इनके इलावा वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस व आईएफएस कॉडर के अधिकारियों के साथ-साथ पत्रकार व अधिवक्ताओं के नाम भी मुख्य सूचना आयुक्त की दौड़ में शामिल है। अधिसूचना के मुताबिक मुख्य सचिव राम सुभग सिंह के बाद अब प्रदेश सरकार के नए मुख्य सचिव आर डी धीमान होंगे।
आरडी धीमान को मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है । आरडी धीमान 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं । सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है । उनकी नियुक्ति वर्ष 1987 बैच के आईएएस अधिकारी रामसुभग सिंह के स्थान पर की गई है ।
हालांकि वरीयता सूची में आरडी धीमान से आगे वर्ष 1987 बैच की आईएएस अधिकारी निशा सिंह का नाम था । लेकिन सरकार की पसंद होने के कारण धीमान का मुख्य सचिव बनाय गया है । बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर की पांच साल की सरकार सरकार के कार्यकाल में आरडी धीमान 7 वें मुख्य सचिव बने हैं ।

About The Author
