Al-Zawahiri Killed: अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा का चीफ अल-जवाहिरी, बाइडेन बोले- अब इंसाफ हुआ …..

IMG_20220802_074419
Spread the love

2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद जवाहिरी ने अल-कायदा को अपने नियंत्रण में ले लिया था। दोनों अमेरिका पर 9/11 के हमलों के मास्टरमाइंड थे।

काबुल : पहाड़ी खेती, समाचार( 02, अगस्त ) अमेरिका ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकवाद विरोधी अभियान (Counter-Terrorism Operation) में अल-कायदा (Al-Qaeda) का चीफ अयमान अल-जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) को मार गिराया है।

राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इसकी पुष्टि की है।जवाहिरी रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में सीआईए द्वारा किए गए ड्रोन हमले में मारा गया था। बीबीसी के मुताबिक बाइडेन ने कहा कि जवाहिरी ने “अमेरिकी नागरिकों (American Citizens) के खिलाफ हत्या और हिंसा का एक रास्ता तराशा था”। उन्होंने कहा, “अब न्याय मिल गया है और यह आतंकवादी नेता नहीं रहा।”

अधिकारियों ने कहा कि जवाहिरी एक सुरक्षित घर की बालकनी (Balcony) में थे जब ड्रोन (Drone) ने उस पर दो मिसाइलें (Missiles) दागीं. उन्होंने कहा कि मौके पर परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ और केवल जवाहिरी मारा गया।

साभार: एजेंसियां, ट्वीटर,ABP न्यूज़, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed