अमेरिका की राजधानी Washington DC में ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावर ने 6 लोगों को गोली मारी …..

वॉशिंगटन : पहाड़ी खेती, समाचार( 02, अगस्त )अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में देर रात फायरिंग की घटना सामने आई है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 6 लोगों को गोली लगी है, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हमलावर कौन था और उसने फायरिंग क्यों की, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है।
वॉशिंगटन डीसी पुलिस के मुताबिक मास शूटिंग की घटना कॉन्डो कॉम्प्लेक्स में हुई है। हमलावर ने एफ एवेन्यू एनई के 1500 ब्लॉक में स्थित बेनिंग कोर्ट में ताबड़तोड़ फायरिंग की है। डीसी पुलिस ने बताया कि वीकेंड पर पिछले 12 घंटे में हुई छह घटनाओं में 11 लोगों को गोली मारी गई है।
साभार: एजेंसियां, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
