संयुक्त किसान मंच का सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोलने का ऐलान,5 अगस्त को सचिवालय के लिए निकालेंगे किसान आक्रोश रैली…..

full9116
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 02, अगस्त )हिमाचल प्रदेश में सेब का सीज़न शुरू हो चुका है। इस बीच संयुक्त किसान मंच ने बागवानों की समस्याओं का हल न होने पर सरकार के खिलाफ़ बड़ा आंदोलन शुरू करने का ऐलान कर दिया है। जिसका आगाज़ 5 अगस्त को किसान आक्रोश रैली के रूप में सचिवालय घेराव से होगा ।

बताते चलें कि किसान बागवान संयुक्त किसान मंच ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर सरकार को चेताया है कि किसानों बागवानों की समस्याओं को लेकर सरकार जो निर्णय ले रही है उन्हे जमीनी स्तर पर भी उतारें।

ज्ञात हो कि 28 जुलाई को मुख्य्मंत्री के साथ संयुक्त किसान मंच की बैठक हुईं थीं जिसमें 20 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया है जिसमें से 15 मांगे अभी भी लंबित पड़ी है कुछ को लेकर सरकार ने निर्णय ले लिया है लेकिन उसकी अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की गई है और न ही उन्हे लागू किया गया है।

कार्टन पर 6फीसदी जीएसटी कम करने और कीटनाशक पर सब्सिडी बहाल करने की सरकार ने घोषणा की है लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है जिससे बागवान खासे परेशानी में हैं। एक सेब बॉक्स में 20 रुपये तक बढ़ा है और ट्रे पर तो जीएसटी भी नहीं बढ़ा है फिर भी 200 से 250 रुपये बंडल मंहगा हुआ है सरकार क्यों इसको कंट्रोल नहीं कर पा रही ।

बागवानी बोर्ड बनाने की सरकार बात कर रही है लेकिन सरकार इसमें भी देरी हो गई है।सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने पर भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है जिससे सीधा नुकसान हिमाचल के बागवानों को हुआ है।

About The Author

You may have missed